साइकिल से केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा, हैदराबाद और बेंगलुरु से रवाना हुए दो युवा जयपुर पहुंचे
उदयपुर, अजमेर से होते हुए जयपुर पहुंचे
मन में दृढ़ संकल्प हो तो फिर कोई कार्य असंभव नहीं होता।
जयपुर। मन में दृढ़ संकल्प हो तो फिर कोई कार्य असंभव नहीं होता। यह कहना है हैदराबाद और बेंगलुरु से केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम यात्रा के लिए निकले युवाओं का। हैदराबाद से 24 वर्षीय मनोज गालीजर्ला और बेंगलुरु से सफर पर निकले सुदर्शन जीवी पिछले महीने साइकिल चलाकर सोमवार को जयपुर पहुंचे।
उन्होंने कहा कि हम घर से ये निश्चय करके निकले हैं कि उत्तराखण्ड में केदारनाथ और ब्रदीनाथ धाम के दर्शन करने हैं। दोनों ने बताया कि एमपी स्थित उज्जैन में महाकाल के दर्शन किए। इसके बाद उदयपुर, अजमेर से होते हुए जयपुर पहुंचे है।
इस सफर के दौरान लोगों ने खूब सपोर्ट किया और हौंसला बढ़ाया। सफर के दौरान भूख लगने पर रास्ते में दिखाई देने वाले मंदिरों में खाना खा लेते हैं। रात के समय पेट्रोल पम्पों में रुकते हैं। जयपुर से दिल्ली और हरिद्वार के बाद केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की ओर निकलेंगे।

Comment List