खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदल भतृर्हरि नगर करेगी सरकार : केन्द्रीय मंत्री ने यह किया ट्वीट
निर्णय से क्षेत्र के सांस्कृतिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा
किशनगढ़ बास से कांग्रेसी विधायक दीपचंद खैरिया ने राज्य सरकार की इस मंशा को गलत बताते हुए चेतावनी दी है कि अगर जिला मुख्यालय कहीं और बनाया गया तो यहां की जनता इसका विरोध करेगी।
जयपुर। प्रदेश की भजनलाल सरकार खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदलकर भर्तृहरि नगर करने जा रही है। इस संबंध में राजस्व विभाग को प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दे दिए हैं। काफी दिनों से इसकी मांग की जा रही थी। कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए कहा कि अगर ऐसा होता है तो जनता भाजपाइयों को गांवों में नहीं घुसने देगी। केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने राज्य सरकार की इस मंशा का स्वागत किया है।
केन्द्रीय मंत्री ने यह किया ट्वीट
नाम बदलने की चर्चाओं को बल तब मिला, जब केन्द्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदलने के फैसले का स्वागत किया। सोशल मीडिया पर यादव ने लिखा कि खैरथल-तिजारा जिले का नाम महान तपस्वी बाबा भतृर्हरि नाथ महाराज के नाम पर रखे जाने के फैसले का स्वागत करता हूं। अलवर बाबा भतृर्हरि की तपोभूमि रही है। इस निर्णय से क्षेत्र के सांस्कृतिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। जनभावनाओं को नजर में रखते हुए लिए गए इस निर्णय के लिए सीएम भजनलाल शर्मा का अभिनन्दन करता हूं।
यह होगी प्रक्रिया
सूत्रों के अनुसार राजस्व विभाग से प्रस्ताव आने के बाद इस पर मंत्रिमंडल की बैठक में विचार कर मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद विधानसभा में इस प्रस्ताव को रखकर पारित कराया जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि जिले का नाम परिवर्तन के साथ ही उसका मुख्यालय भी बदला जाएगा। मुख्यालय के लिए औद्योगिक नगरी भिवाड़ी का प्रस्ताव बनाने के संकेत दिए हैं। पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में चार अगस्त 2023 को नए जिलों की घोषणा में अलवर जिले में खैरथल-तिजारा नया जिला बना था और इसका मुख्यालय खैरथल रखा था, लेकिन उस समय भिवाड़ी को जिला बनाने की मांग भी उठी थी।
अब सरकार ने इस कदम से जिले का नाम बदलने के साथ ही जिला मुख्यालय भिवाड़ी करने की मांग को पूरा करने का संदेश देने की तैयारी कर ली है। किशनगढ़ बास से कांग्रेसी विधायक दीपचंद खैरिया ने राज्य सरकार की इस मंशा को गलत बताते हुए चेतावनी दी है कि अगर जिला मुख्यालय कहीं और बनाया गया तो यहां की जनता इसका विरोध करेगी।

Comment List