खम्मा घणी जयपुर फिल्म फेस्टिवल 2025 : युवा क्रिएटर्स को मिलेगा बड़ा मंच, नई पीढ़ी को सिनेमा से जोड़ने का महत्वपूर्ण प्रयास
हर घर में फिल्म बने और हर प्रतिभा को मंच मिले
खम्मा घणी जयपुर फिल्म फेस्टिवल का तीसरा संस्करण 1 और 2 दिसंबर 2025 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के मिनी ऑडिटोरियम–2 में आयोजित किया जाएगा। जयपुर स्थित फिल्म प्रोडक्शन हाउस निर्जीत एंटरटेन्मेंट्स द्वारा आयोजित यह अनोखा फेस्टिवल फिल्म निर्माण की कला को सेलिब्रेट करता है और नई पीढ़ी को सिनेमा से जोड़ने का महत्वपूर्ण प्रयास है।
जयपुर। खम्मा घणी जयपुर फिल्म फेस्टिवल का तीसरा संस्करण 1 और 2 दिसंबर 2025 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के मिनी ऑडिटोरियम–2 में आयोजित किया जाएगा। जयपुर स्थित फिल्म प्रोडक्शन हाउस निर्जीत एंटरटेन्मेंट्स द्वारा आयोजित यह अनोखा फेस्टिवल फिल्म निर्माण की कला को सेलिब्रेट करता है और नई पीढ़ी को सिनेमा से जोड़ने का महत्वपूर्ण प्रयास है। दो दिवसीय JFF Universe के अंतर्गत नवीन शर्मा और मौलश्री द्वारा निर्देशित 18 शॉर्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी, जिन्हें 17 स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और एनजीओ के छात्रों के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इन फिल्मों में 150 से अधिक बच्चों ने एक्टर और युवा फिल्ममेकर के रूप में अपनी प्रतिभा दिखाई है।
स्टूडेंट फिल्मों के साथ-साथ देश और विदेश के प्रोफेशनल फिल्ममेकर्स की 20 से अधिक शॉर्ट फिल्मों और डॉक्यूमेंट्रीज़ की स्क्रीनिंग भी प्रोफेशनल कैटेगरी में होगी। दर्शकों और प्रतिभागियों के लिए इंटरैक्टिव और अनुभव–आधारित सेशंस का आयोजन भी फेस्टिवल की विशेषता रहेगा। फेस्टिवल में बेस्ट स्टूडेंट, बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर और बेस्ट डायरेक्टर जैसी प्रमुख श्रेणियों में प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। उद्देश्य स्पष्ट है—हर घर में फिल्म बने और हर प्रतिभा को मंच मिले।

Comment List