बच्चे का अपहरण कर फिल्मी अंदाज में मांगी फिरौती : पुलिस ने आठ घंटे में किया दस्तयाब
11 वर्षीय बालक पीयूष योगी का अपहरण कर लिया गया
आरोपी की उम्र करीब 17 से 18 वर्ष के बीच बताई जा रही है, जिसकी पुष्टि की जा रही है।
जयपुर। जयपुर के जगतपुरा क्षेत्र में रविवार को फिल्मी अंदाज में फिरौती के लिए 11 साल के बच्चे के अपहरण के कुछ देर बाद ही पुलिस ने बालक को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि अपहरण के महज दो घंटे बाद अपहरणकर्ता ने पीड़ित मां से एक लाख रुपए की फिरौती मांगी, लेकिन पुलिस की तकनीकी जांच और अलवर जिले की लक्ष्मणगढ़ पुलिस के सहयोग से रात होते-होते बालक को सकुशल बरामद कर लिया गया। दबाव में आकर आरोपी बालक को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि महल रोड जगतपुरा के पास रविवार दोपहर एक 11 वर्षीय बालक पीयूष योगी का अपहरण कर लिया गया।
अपहरण के करीब दो घंटे बाद उसकी मां को कॉल कर एक लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। मां ने तुरंत रामनगरिया थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। पीयूष की मां क्षेत्र में ही एक ढाबा चलाती है। आरोपी की उम्र करीब 17 से 18 वर्ष के बीच बताई जा रही है, जिसकी पुष्टि की जा रही है। वह इधर-उधर रहकर मजदूरी करता है और कई बार उसी ढाबे पर खाना भी खा चुका है। रविवार दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट पर वह बाइक से आया और ढाबे के पास खेल रहे पीयूष को बाइक पर बैठाकर ले गया। दोपहर करीब 2 बजे पीयूष की मां को फोन कर फिरौती की मांग की गई।

Comment List