राइजिंग स्टार के सामने कोडाई लिटिल ब्लास्टर्स की बत्ती गुल
ब्लास्टर्स को होम ग्राउंड पर बुरी तरह हराया, मैन ऑफ द मैच बने दक्ष
पीयूष ने सर्वाधिक 3 चौको की मदद से 30 रन बनाए, दूसरे छोर से उनका साथ धीरेंश-23, राघव यादव-22 नाबाद, आदित्य-18 रन बनाकर दिया।
जयपुर। कोडाई क्रिकेट मैदान पर कोडाई प्रीमियर लीग-8 (जूनियर) क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे मैच में राइजिंग स्टार ने कोडाई लिटिल ब्लास्टर्स को 00 रनों से हराया। राइजिंग स्टार इस मैच में हर फील्ड में ब्लास्टर्स से काफी आगे नजर आई।
कोडाई लिटिल ब्लास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। लिटिल ब्लास्टर्स ने पहली पारी में 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 117 रन बनाए। जिसमें पीयूष ने सर्वाधिक 3 चौको की मदद से 30 रन बनाए, दूसरे छोर से उनका साथ धीरेंश-23, राघव यादव-22 नाबाद, आदित्य-18 रन बनाकर दिया। राइजिंग स्टार की ओर से पहली पारी में सर्वाधिक विकेट कुशाल कुमावत-हैरी गुप्ता ने 2-2 और आर्यन-दक्ष ने 1-1 विकेट लिए।
जवाब में राइजिंग स्टार की पहली पारी 25 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 112 रन पर खत्म हुई। पहली पारी के आधार पर 5 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में 11 विकेट के नुकसान पर लिटिल ब्लास्टर्स की पूरी टीम 54 रनों पर सिमट गई। थंडर्स की ओर से गेंदबाजी में दक्ष-3 और आर्यन-मोहित और हैरी गुप्ता ने 1-1 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार यह मुकाबला 9 विकेट से जीता। इस जीत में राइजिंग स्टार के बल्लेबाज मयंक सचदेव-22, आर्यन-20 रन की पारी खेली। लिटिल ब्लास्टस की ओर से दूसरी पारी में राघव यादव ने 3 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट झटका। इस मौके पर अकादमी के अन्य कोच मुकेश सैनी, दिलशाद, अभिजीत गोस्वामी, सुमित सैन सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Comment List