कुनाल और तेजल का आईएसएसएफ इंटरनेशनल के लिए चयन
महिला वर्ग 50 मीटर प्रोन स्पर्धा के लिए भारतीय दल में हुआ है
कजाकिस्तान में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता एशियन शूंटिंग चैंपियनशिप के लिए पॉइंट 22 स्मॉल बॉर राइफल जूनियर महिला वर्ग 50 मीटर प्रोन स्पर्धा के लिए भारतीय दल में हुआ है।
जयपुर। खेलो इंडिया पदक विजेता एवं राज्य स्तरीय पदक विजेता राष्ट्रीय निशानेबाज कुनाल शर्मा का चयन 22 स्मॉल बोर राइफल, जूनियर वर्ग, 50 मीटर प्रोंन स्पर्धा के लिए आगामी माह में होने वाले आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय दल में हुआ है, जो 24 सितंबर से 2 अक्टूबर तक करणी सिंह शूटिंग रेंज नई दिल्ली में नेशनल राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा।
इसके साथ ही राष्ट्रीय निशानेबाज एवं राज्य स्तरीय पदक विजेता तेजल नाथावत का चयन इसी माह मे कजाकिस्तान में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता एशियन शूंटिंग चैंपियनशिप के लिए पॉइंट 22 स्मॉल बॉर राइफल जूनियर महिला वर्ग 50 मीटर प्रोन स्पर्धा के लिए भारतीय दल में हुआ है।
दोनों ही खिलाड़ियों ने इसका श्रेय राजस्थान राइफल एसोसिएशन के पदाधिकारियों, क्रीडा परिषद एवं राजस्थान सरकार के साथ-साथ अपनी कोच मोनिका जाखड़ को दिया है, जिनके कठोर प्रयास एवं गुणवत्तापूर्ण कोचिंग से इस कठिन लक्ष्य को प्राप्त करना संभव हुआहै।

Comment List