जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई : डेढ़ करोड़ का गांजा बरामद, हाईड्रोपोनिक बीड्स के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
महिला बैंकॉक से रविवार देर रात जयपुर पहुंची थी
इस पर जैसे ही महिला एयरपोर्ट पर उतरी और उसकी जांच की गई तो उसके साथ लाए गए बैग में गांजा पाया गया।
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के बाद अब गांजे की तस्करी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। एयरपोर्ट पर बीते दो दिनों में लगातार दो मामले गांजे की तस्करी के पकड़े गए हैं। एक दिन पहले रविवार को जहां 11 करोड़ का गांजा पकड़ा गया था, वहीं सोमवार को भी एक महिला को डेढ़ करोड़ से ज्यादा कीमत के हाईड्रोपोनिक बीड्स के साथ कस्टम अधिकारियों ने पकड़ा है।
गांजे का वजन एक किलो 591 ग्राम है। कस्टम सूत्रों के अनुसार पकड़ी गई ग्वालियर निवासी महिला बैंकॉक से रविवार देर रात जयपुर पहुंची थी। कस्टम के पास पहले से ही महिला के पास गांजा होने की सूचना थी। इस पर जैसे ही महिला एयरपोर्ट पर उतरी और उसकी जांच की गई तो उसके साथ लाए गए बैग में गांजा पाया गया। ऐसे में महिला को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

Comment List