अयोध्या राम मंदिर: मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी ने फहराई धर्म ध्वजा
विवाह पंचमी पर राम मंदिर में ध्वजारोहण
अयोध्या में विवाह पंचमी पर राम मंदिर में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचकर रामलला की पूजा के बाद 191 फीट ऊंचे शिखर पर ध्वज फहराएंगे। इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे और मंदिर निर्माण से जुड़े इंजीनियरों-श्रमिकों से मुलाकात करेंगे।
अयोध्या। आज विवाह पंचमी का पावन त्योहार हैं और इस मौके पर आज अयोध्या के राम मंदिर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा, जिसके मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। बता दें कि, पीएम मोदी आयोजन में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी यहां आने के बाद सबसे पहले रामलला की पूजा अर्चना करेंगे और उसके बाद ध्वजारोहण करेंगे। मंदिर परिसर से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 10 बजे से सप्त मंदिरों में कार्यक्रम शुरू हुआ और दोपहर करीब 12 बजे निकले अभिजीत मुहूर्त में पीएम मोदी मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे।
फहराई गई ध्वजा
आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका हम सबको काफी बेसबरी से इंतजार था। बताया जा रहा है कि, राम मंदिर अयोध्या के शिखर पर 191 फीट ऊंचाई पर धर्म ध्वजा फहरा दी गई है, जो 4 किलोमीटर दूर से भी लहराती हुई नजर आएगी। ये पल किसी ऐतिहासिक पल से कम नहीं है।
पीएम मोदी ने दी पहली प्रतिक्रिया
राम मंदिर में ध्वजा फरहाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आने वाली सदियां और सहस्र शताब्दियों तक ये धर्म ध्वज प्रभु राम के आर्दशों और सिद्धांतों का उद्घोष करेगा,ये धर्म ध्वज आह्वान करेगा कि, सत्य की जीत होती है असत्य की नहीं। ये धर्म ध्वज उद्घोष करेगा कि, सत्य ही ब्रह्म का स्वरूप है और सत्य में ही धर्म स्थापित है। ये धर्म ध्वज प्रेरणा बनेगा कि प्राण जाए पर वचन न जाए। इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि, ये धर्मध्वज भी इस मंदिर के ध्येय का प्रतीक है, ये ध्वज दूर से ही रामलला की जन्मभूमि के दर्शन कराएगा और युगों-युगों तक प्रभु श्री राम के आदेशों और प्रेरणाओं को मानव मात्र तक पहुंचाएगा। यह धर्म ध्वजा सिर्फ़ एक सामान्य ध्वजा नहीं बल्कि, यह भारतीय सभ्यता के फिर से जी उठने का ध्वज है। भगवा रंग, सूर्यवंश का चिह्न, 'ॐ', और कोविदारा का पेड़ राम राज्य की वैभव दिखाते हैं।
191 फीट ऊंचाई पर होगा ध्वजारोहरण
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मीडिया को बताया है कि, राम मंदिर का शिखर 161 फीट ऊंचा है, जिस पर 30 फीट ऊंचा ध्वज दंड लगाया गया है, जिस पर केसिरिया रंग का ध्वजा फराया जाएगा जिसके बाद इसकी कुल ऊंचाई करीब 191 फीट की हो जाएगी। इसके आगे चंपत राय ने बताया कि, ध्वज पर सूर्य का चिह्न, सूर्य के मध्य में ‘ॐ’ और साथ में कोविदार वृक्ष अंकित है, इसके अलावा पूरी ध्वजा में अयोध्या का इतिहास, सूर्यवंश की परंपरा और रामायण की गहराई छिपी है। बता दें कि, इस ध्वज को गुजरात के अहमदाबाद जिले के कश्यप मेवाड़ और उनकी 6 कारीगरों की टीम ने दिन रात की मेहनत के बाद बनाया है।
पीएम मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित
राम मंदिर में ध्वजारोहरण के बाद पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी राम मंदिर बनाने वाले इंजीनियर्स और श्रमिकों से मुलाकात करेंगे, हो सकता है कि, इसके बाद पीएम मोदी ध्वज बनाने वाली टीम से भी मुलाकात करें। फिलहाल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें पीएम मोदी और संध प्रमुख मोहन भागवत को राम मंदिर की पहली मंजिल पर बने राम दरबार में पूजा करते हुए देखा जा रहा है। इस मोदी उत्तर प्रदेश सीएम योगी भी उनके साथ में दिखें।

Comment List