चंडीगढ़ नेशनल क्राफ्ट्स मेला में चमकेगा जयपुर : विनय शर्मा की अनूठी इंस्टॉलेशन कॉल फ्रॉम द पास्ट बनेगी आकर्षण का केंद्र, इंस्टॉलेशन में 50 से अधिक पुराने टेलीफोन होंगे प्रदर्शित
1890 से 1990 तक के दुर्लभ एनालॉग कैमरों का संग्रह शामिल
15वें चंडीगढ़ नेशनल क्राफ्ट्स मेला में इस वर्ष राजस्थान की कला विशेष रूप से दमकने वाली है। जयपुर के प्रख्यात चित्रकार एवं इंस्टॉलेशन आर्टिस्ट विनय शर्मा जिन्हें दुनिया पेपरमैन के नाम से पहचानती है, अपनी संवेदी और विचारोत्तेजक इंस्टॉलेशन “कॉल फ्रॉम द पास्ट” के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं। यह प्रदर्शनी 28 नवंबर से 7 दिसंबर 2025 तक मनाइमाजरा स्थित कला ग्राम में लगेगी।
जयपुर। 15वें चंडीगढ़ नेशनल क्राफ्ट्स मेला में इस वर्ष राजस्थान की कला विशेष रूप से दमकने वाली है। जयपुर के प्रख्यात चित्रकार एवं इंस्टॉलेशन आर्टिस्ट विनय शर्मा जिन्हें दुनिया पेपरमैन के नाम से पहचानती है, अपनी संवेदी और विचारोत्तेजक इंस्टॉलेशन “कॉल फ्रॉम द पास्ट” के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं। यह प्रदर्शनी 28 नवंबर से 7 दिसंबर 2025 तक मनाइमाजरा स्थित कला ग्राम में लगेगी। यह इंस्टॉलेशन दर्शकों को उस समय में ले जाती है जब तकनीक धीमी, सरल और ज्यादा मानवीय थी। इसमें पोस्ट-वर्ल्ड वॉर-II टेलीफोन, पारंपरिक साउंड डिवाइस और 1890 से 1990 तक के दुर्लभ एनालॉग कैमरों का संग्रह शामिल है, जो इसे एक जीवंत लिविंग आर्काइव का रूप देता है। विनय शर्मा बताते हैं कि पुराने उपकरण संयम, संवेदनशीलता और प्रभावी संवाद को बढ़ाते थे। कैमरा आंख और टेलीफोन ‘सुनने-बोलने’ के प्रतीक के रूप में जुड़े हैं, जो “बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो” का संदेश भी देते हैं।
इंस्टॉलेशन में 50 से अधिक पुराने टेलीफोन प्रदर्शित होंगे, जिनमें द्वितीय विश्व युद्ध के दुर्लभ उपकरण, रेलवे से संपर्क टेलीफोन तथा भारत, इंग्लैंड, जर्मनी, पोलैंड, अमेरिका व इजिप्ट से जुटाए गए संग्रह शामिल हैं। सबसे आकर्षक है हिटलर द्वारा नाजी सेना को दिया गया एक पुराना कोर्डलेस टेलीफोन। साथ ही, 1890 से 2000 तक के 100 से अधिक कैमरों का अनोखा संग्रह प्रदर्शनी को खास बनाता है। बॉक्स कैमरा, पिनहोल, 35MM रील कैमरे, पुरानी स्टूडियो लाइट्स व 100 साल पुराना स्लाइड प्रोजेक्टर भी इसका हिस्सा हैं। इसके अतिरिक्त, 100 वर्ष पुराने से लेकर 90 के दशक तक के दुर्लभ फोटोग्राफ्स जिनमें मोरारजी देसाई, महारानी गायत्री देवी और सवाई मान सिंह द्वितीय जैसे दिग्गजों की तस्वीरें शामिल हैं बीते दौर की भव्यता दर्शाती हैं। “कॉल फ्रॉम द पास्ट” कला, इतिहास और तकनीक को एक सूत्र में पिरोकर दर्शकों को एक संवेदनशील और यादगार अनुभव प्रदान करेगी।

Comment List