माणक चौक थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई : शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
एक विशेष टीम का गठन किया गया
माणक चौक थाना पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाते हुए एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर लिया।
जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाते हुए एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस उपायुक्त उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि अग्रसेन पार्क, जनता बाजार और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में एडीसीपी नार्थ प्रथम दुर्ग सिंह राजपुरोहित, एसीपी माणक चौक पीयूष कविया व थानाधिकारी धर्म सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की टीम का गठन किया गया।
टीम ने वारदात के स्थान और समय का विश्लेषण कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और रोड मैप तैयार किया। जांच में सामने आया कि एक ही व्यक्ति वारदातों को अंजाम दे रहा है। इसके बाद टीम ने जलेबी चौक क्षेत्र से संदिग्ध को धर दबोचा।
पूछताछ में आरोपी ने माणक चौक क्षेत्र से बाइक चोरी करने की बात कबूली, जिसके बाद एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपी नशे का आदी है और नशे के लिए वाहन चुराकर उनके पार्ट्स बेचता है। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद इरफान उर्फ पप्पु खैरातियों की मस्जिद के पास, गोविंद राव जी का रास्ता, चौथा चौराहा, थाना नाहरगढ़ का रहने वाला है। पुलिस अब आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है।

Comment List