जलदाय के वित्तीय एवं लेखा नियमों में बड़े संशोधन, नए पद संरचना लागू
आदेश राज्यपाल की स्वीकृति से जारी किया गया
यह बदलाव विभागीय कार्यप्रणाली को और अधिक सशक्त एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं।
जयपुर। राज्य सरकार ने सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियमों के खंड-1 में व्यापक संशोधन किए हैं। यह आदेश राज्यपाल की स्वीकृति से जारी किया गया है। संशोधनों में कई विभागीय पदों को हटाया गया है और नए पद जोड़े गए हैं। जलदाय विभाग के अनुसार हटाए गए पदों में चीफ कॉर्डिनेटर, अतिरिक्त चीफ इंजीनियर मुख्यालय, जयपुर, एसीई जोधपुर, चीफ इंजीनियर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेल चूरू, सीई पीएमसी अजमेर शामिल है।
इसके साथ ही चीफ इंजीनियर मुख्यालय जयपुर के पद को संशोधित कर सीई (Urban & NRW), PHED किया गया है। साथ ही चीफ इंजीनियर एन्ड अतिरिक्त सचिव जयपुर, चीफ इंजीनियर (ICA) जयपुर और चीफ इंजीनियर प्रोजेक्ट नया जोड़ा गया है। यह बदलाव विभागीय कार्यप्रणाली को और अधिक सशक्त एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं।

Comment List