एनएचएआई की बड़ी परियोजनाएं : जयपुर रिंग रोड और जोधपुर एलिवेटेड रोड से विकास को नई दिशा
रिंग रोड से जयपुर शहर के ट्रैफिक को बाईपास की सुविधा मिलेगी
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की दो प्रमुख परियोजनाओं से राजस्थान के अधोसंरचना विकास को गति मिलेगी
जयपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की दो प्रमुख परियोजनाओं से राजस्थान के अधोसंरचना विकास को गति मिलेगी। जयपुर रिंग रोड (North) योजना 110 किमी की लंबाई में प्रस्तावित है, जिसकी अनुमानित लागत 6600 करोड़ रुपए है। परियोजना की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया अभी MORTH की स्वीकृति की प्रतीक्षा में है। इस रिंग रोड से जयपुर शहर के ट्रैफिक को बाईपास की सुविधा मिलेगी। यह NHAI की अब तक की सबसे बड़ी रिंग रोड परियोजनाओं में से एक है। परियोजना का पर्यवेक्षण PIU-जयपुर द्वारा किया जाएगा। हालांकि, योजना को शुरू होने में अभी समय लग सकता है।
दूसरी ओर, जोधपुर में 7.3 किमी लंबा एलिवेटेड रोड HAM मोड पर 1148.95 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। बिड प्रक्रिया 15 मार्च 2025 को शुरू हुई थी, और इसके लिए सिविल वर्क टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। इस परियोजना से ट्रैफिक सुगमता बढ़ेगी और यात्रा समय कम होगा। NHAI ने इसे वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्यों में शामिल किया है। ये दोनों परियोजनाएं राजस्थान के आर्थिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

Comment List