सड़क निर्माण में वन विभाग की एनओसी को लेकर विधायक और मंत्री में बहस
प्रश्नकाल में उठा था मामला
ओवरी से छानी नगरी तक सड़क निर्माण को लेकर वन विभाग की एनओसी को मंगलवार को विधानसभा में विधायक शंकरलाल और वन मंत्री संजय शर्मा के बीच बहस हो गई
जयपुर। ओवरी से छानी नगरी तक सड़क निर्माण को लेकर वन विभाग की एनओसी को मंगलवार को विधानसभा में विधायक शंकरलाल और वन मंत्री संजय शर्मा के बीच बहस हो गई। प्रश्नकाल में यह मामला उठा था।
विधायक के मुद्दे पर वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की उदासीनता के चलते प्रस्ताव खारिज हुआ। पीडब्ल्यूडी से प्रस्ताव बनाकर फिर भिजवाए, ताकि यह लिस्टेड हो सके और केंद्र को भेजा जा सके , ताकि सड़क को लेकर कोई निर्णय हो सके। विधायक शंकरलाल ने कहा कि आदिवासियों का यह धाम है। 35 किलोमीटर की लम्बी दूरी पड़ती है, जबकि अगर सड़क बन जाए तो यह दूरी साढे तीन चार किलोमीटर की रहेगी। ऐसे में सरकार इस सड़क को बनवाए। जवाब में वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने 90 दिन के भीतर प्रस्ताव की टिप्पणी अपलोड नहीं की, जिसकी वजह से यह प्रस्ताव लिस्टेड नहीं हो पाया। अब अगर पीडब्ल्यूडी विभाग वापस प्रस्ताव तैयार कर इसको भेजेगा तो केंद्र सरकार के स्तर पर हो सकता है।

Comment List