मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में भगवान गणेशजी के फव्वारा, भक्तों की उमड़ी भीड़
सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी
भक्तों ने पहले भगवान के दर्शन किए और फिर फव्वारे में झलकते गणेश प्रतिमा के अद्भुत दृश्य को निहारते हुए श्रद्धा से सराबोर हो उठे।
जयपुर। जयपुर स्थित ऐतिहासिक मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में बुधवार को भक्तों के लिए एक विशेष आकर्षण प्रस्तुत किया गया। मंदिर परिसर में भगवान गणेश जी के समीप भव्य पानी का फव्वारा स्थापित किया गया, जो भक्तों की आस्था के साथ-साथ मंदिर की सुंदरता को और अधिक बढ़ा रहा है। फव्वारा विशेष रूप से भगवान गणेश जी के स्वरूप के चारों ओर सजाया गया, जिसे देखने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बुधवार का दिन गणेश जी के पूजन के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। इसी कारण सुबह से ही महिलाएं, पुरुष, युवा और बच्चे मंदिर की ओर उमड़ने लगे। भक्तों ने पहले भगवान के दर्शन किए और फिर फव्वारे में झलकते गणेश प्रतिमा के अद्भुत दृश्य को निहारते हुए श्रद्धा से सराबोर हो उठे।
यह फव्वारा न सिर्फ गर्मी में ठंडक का अहसास देता है, बल्कि श्रद्धालुओं को भगवान गणेश जी की जलधारा के साथ दिव्य अनुभूति भी कराता है। भक्तों ने इस दृश्य को कैमरे में कैद किया और कई श्रद्धालु फव्वारे के पास बैठकर भक्ति भाव में लीन नजर आए। मंदिर प्रशासन ने बताया कि यह पहल श्रद्धालुओं की आध्यात्मिक संतुष्टि और दर्शन व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में एक प्रयास है। साथ ही मंदिर में साफ-सफाई, सुरक्षा और सुंदरता के कार्य लगातार जारी रहेंगे। फव्वारे के उद्घाटन के अवसर पर मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन भी आयोजित हुआ, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय और शांतिपूर्ण बना रहा।

Comment List