रसोई गैस सब्सिडी योजना : आधे से ज्यादा राशन कार्ड की मैपिंग बाकी, सबसे कम बांसवाड़ा तो सबसे ज्यादा कोटा में मैपिंग
सभी सदस्यों की ई-केवाईसी कराया जाना भी अनिवार्य
राज्य सरकार की पीएम उज्ज्वला विस्तार के तहत 450 रुपए में गैस सिलेण्डर देने की सब्सिडी योजना में पात्र राशन कार्ड धारियों में महज 41.39 प्रतिशत राशन कार्ड की ही एलपीजी आईडी से मैपिंग हो पाई है।
जयपुर। राज्य सरकार की पीएम उज्ज्वला विस्तार के तहत 450 रुपए में गैस सिलेण्डर देने की सब्सिडी योजना में पात्र राशन कार्ड धारियों में महज 41.39 प्रतिशत राशन कार्ड की ही एलपीजी आईडी से मैपिंग हो पाई है। प्रदेशभर में पात्र लाभार्थियों के आधे से ज्यादा राशन कार्ड की मैपिंग बाकी के बीच सबसे कम मैपिंग बांसवाड़ा में 19.25 प्रतिशत और सबसे अधिक कोटा में 53.54 प्रतिशत हुई है। खाद्य मंत्री सुमित गोदारा की हाल ही में ली गई समीक्षा बैठक में यह आंकडे सामने आए। खाद्य विभाग ने रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र परिवारों की एलपीजी आईडी को आधार या राशनकार्ड से सीडिंग करने का काम राशन डीलर्स के माध्यम से शुरू किया। फिलहाल 10 दिसम्बर तक इसकी अंतिम तिथि तय की गई है। एलपीजी आईडी से राशनकार्ड मैपिंग के बाद ही लाभार्थियों को 450 रुपए में सिलेण्डर मिलेगा। आधार कार्ड या राशनकार्ड मैपिंग नहीं करवाने पर सब्सिडी योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। इसके साथ ही पात्र लाभार्थी परिवारों को राशनकार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की ई-केवाईसी कराया जाना भी अनिवार्य है। पात्र लाभार्थियों ने 30 दिसम्बर तक ई केवाईसी नहीं कराई तो उनका नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटा दिया जाएगा।
एलपीजी आईडी और राशन कार्ड मैपिंग की स्थिति
कुल जिले: 33
कुल राशनकार्ड एक करोड़ सात लाख 48 हजार 351
उज्ज्वला योजना में पात्र राशनकार्ड 39 लाख दो हजार 827
रसोई गैस सब्सिडी योजना में पात्र राशनकार्ड 68 लाख 45 हजार 524
एलपीजी आईडी से मैप हुए राशनकार्ड 28 लाख 33 हजार 131
कुल प्रतिशत 41.39 प्रतिशत
सबसे कम बांसवाड़ा 19.25 प्रतिशत
सबसे अधिक कोटा 53.54 प्रतिशत
एलपीजी आईडी से राशनकार्ड से मैपिंग का काम जारी है। पात्र लाभार्थियों को मैपिंग के लिए राशन दुकान पर अपने साथ आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, गैस डायरी और राशनकार्ड साथ लेकर जाना होगा। जिला रसद अधिकारियों को मैपिंग काम पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
-पूनम प्रसाद सागर, अतिरिक्त खाद्य आयुक्त, खाद्य विभाग
Comment List