मदन राठौड़ को मिला प्रतिष्ठित संसद रत्न अवार्ड, उत्कृष्ट कार्य और विधायी योगदान के लिए दिया
समितियों का चयन इस पुरस्कार के लिए किया
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राठौड़ को यह पुरस्कार प्रदान किया। राठौड़ ने संसद के सत्रों में लगातार उपस्थिति, प्रभावशाली बहसों, प्रश्नों और जनहित याचिकाओं के माध्यम से अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है।
जयपुर। देश की संसदीय प्रणाली को सशक्त बनाने में विशिष्ट योगदान देने वाले राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को इस वर्ष का संसद रत्न अवार्ड प्रदान किया गया है। यह सम्मान उन्हें संसद में उनके उत्कृष्ट कार्य, जनहित के मुद्दों पर सक्रियता और विधायी योगदान के लिए दिया गया। संसद रत्न अवार्ड देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में उत्कृष्ट संसदीय प्रदर्शन को मान्यता देने के उद्देश्य से प्रदान किया जाता है।
पुरस्कार वितरण समारोह नई दिल्ली के न्यू महाराष्ट्र सदन में आयोजित किया गया।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राठौड़ को यह पुरस्कार प्रदान किया। राठौड़ ने संसद के सत्रों में लगातार उपस्थिति, प्रभावशाली बहसों, प्रश्नों और जनहित याचिकाओं के माध्यम से अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है। यह सम्मान प्रदेश की जनता की सेवा का परिणाम है। मैं सदैव जनहित और राष्ट्रहित में कार्य करता रहूंगा। इस वर्ष कुल 17 सांसदों और 2 संसदीय समितियों का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है।
आज करेंगे पौधरोपण
वन महोत्सव के तहत राठौड़ और जयपुर शहर अध्यक्ष अमित गोयल रविवार को सिटी पार्क, मध्यम मार्ग, मानसरोवर में मानसरोवर मंडल की ओर से आयोजित एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम में पौधरोपण करेंगे।

Comment List