जयपुर व्यापार महासंघ की बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर मंथन
ई-रिक्शा की अनियंत्रित संख्या से व्यापार प्रभावित हो रहा
जयपुर व्यापार महासंघ की कार्यकारिणी व पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक चेंबर आॅफ कॉमर्स, एम.आई रोड स्थित कार्यालय में आयोजित की गई
जयपुर। जयपुर व्यापार महासंघ की कार्यकारिणी व पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक चेंबर ऑफ कॉमर्स, एम.आई रोड स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में शहर के विभिन्न व्यापार मंडलों से जुड़े लगभग 50 अध्यक्ष, मंत्री एवं सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में जयपुर के बाजारों में सामने आ रही प्रमुख समस्याओं और उनके समाधान को लेकर व्यापक चर्चा की गई।
अतिक्रमण की समस्या
बाजारों में हो रहे अतिक्रमण और ई-रिक्शा की अनियंत्रित संख्या से व्यापार प्रभावित हो रहा है। महासंघ ने ई-रिक्शा के लिए निर्धारित रूट बनाने तथा उनकी प्रभावी व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया।
पार्किंग की समस्या
बाजारों में पार्किंग की किल्लत को दूर करने के लिए सुझाव दिया गया कि पहले एक घंटे की पार्किंग नि:शुल्क हो, इसके बाद शुल्क लिया जाए। रामलीला मैदान में भूमिगत पार्किंग विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया, जिससे व्यापारिक क्षेत्रों में यातायात दबाव कम हो सके। सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का निर्णय लिया गया। महासंघ ने आॅनलाइन व्यापारियों को नियमित ट्रेडिंग दायरे में लाने और साइबर सुरक्षा के लिए आवश्यक उपायों की सिफारिश की।
प्रमुख पदाधिकारी रहे उपस्थित: बैठक में अध्यक्ष सुभाष गोयल, महामंत्री सुरेश सैनी, कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र बज, कोषाध्यक्ष सचिन गुप्ता, प्रमुख सलाहकार हुकमचंद अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comment List