चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने हीटवेव प्रबन्धन को लेकर ली बैठक, कहा- गर्मी पर अलर्ट रहे चिकित्सा विभाग
रेपिड रेस्पॉन्स सिस्टम के माध्यम से तत्काल राहत पहुंचाई जाए
चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने मंगलवार को स्वास्थ्य भवन में हीटवेव प्रबन्धन को लेकर प्रदेश भर में चिकित्सा तैयारियों को बैठक ली
जयपुर। चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने मंगलवार को स्वास्थ्य भवन में हीटवेव प्रबन्धन को लेकर प्रदेश भर में चिकित्सा तैयारियों को बैठक ली। कहा कि इसके बचाव एवं उपचार के लिए उच्च स्तरीय प्रबंधन किया जा रहा है। लू तापघात से प्रदेश में कोई जनहानि नहीं हो। पूरा चिकित्सा तंत्र अलर्ट मोड और प्रोएक्टिव एप्रोच के साथ काम करे। जांच, दवा, उपचार सहित तमाम व्यवस्थाएं पुख्ता रहें। कोई भी लापरवाही या कमी सामने आती है तो संबंधित चिकित्सा संस्थान के प्रभारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। अस्पतालों में पंखे, कूलर, एसी, वाटर कूलर, जांच, दवा एवं उपचार के प्रबंधन में कोई कमी नहीं रहे। आरएमआरएस फंड का उपयोग करें या वैकल्पिक उपायों के माध्यम से तुरंत व्यवस्था सुनिश्चित करें। रेपिड रेस्पॉन्स सिस्टम के माध्यम से तत्काल राहत पहुंचाई जाए।
खाद्य सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों पर फोकस किया जाए: प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि हीटवेव प्रबंधन से संबंधित तैयारियों के साथ साथ खाद्य सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों पर भी फोकस किया जाए। आमतौर पर गर्मी के मौसम में दूषित खानपान की वजह से लोगों के बीमार होने के मामले सामने आते हैं। सभी जिलों में नियमित रूप से खाद्य सामग्री में मिलावट की जांच की जाए। बैठक में अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम डॉ टी शुभमंगला, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा, निदेशक आरसीएच डॉ. सुनीत सिंह राणावत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Comment List