जेनेटिक डेटाबेस तैयार करने के लिए एक माह बाद पांचों शावकों को लगाई जाएगी माइक्रोचिप
तीन नर और दो मादा शावकों को मिलेगी यूनिक आईडी
वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बायोलॉजिकल पार्क में इन वन्यजीवों को नाम देने के साथ ही माइक्रोचिप लगाई जाती है।
जयपुर। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीवों का डेटा बेस तैयार करने के लिए एक यूनिक आईडी के रूप में माइक्रोचिप लगाई जाती है। यहां बाघ शिवाजी, गुलाब, चमेली, रानी, शावक भीम और स्कंदी के साथ ही लायन और भेडियों के माइक्रोचिप लगाई जा चुकी है। ताकि इन्हें इनब्रीडिंग से भी बचाया जा सके। वहीं देश के अन्य राज्यों से होने वाले वन्यजीव एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत देश के दूसरे राज्यों के बायोलॉजिकल पार्कों में दिए जाने पर वहां भी इनका डेटा सुरक्षित रहे। वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बायोलॉजिकल पार्क में इन वन्यजीवों को नाम देने के साथ ही माइक्रोचिप लगाई जाती है। जिसमें एक नम्बर होता है।
अगस्त में देंगे यूनिक आईडी नम्बर
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार पांचों शावकों का वजन 15 से 16 किलो के बीच है। अब अगस्त में इन्हें यूनिक आईडी दी जाएगी। ताकि भविष्य के लिए इनका नाम, उम्र, जन्म की तारीख आदि की जानकारी सुरक्षित रखी जा सके। वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यहां बाघ, लायन और भेडियों में इनब्रीडिंग को रोकने के लिए ऐसा किया जाता है। वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ.अरविंद माथुर ने बताया कि अगले माह इन सभी शावकों के माइक्रोचिप लगाई जाएगी। साथ ही इन्हें बूस्टर वैक्सीन लगाई जाएगी।

Comment List