मिस ओशियन इंडिया बनी पारुल सिंह, खिताब जीतकर पहली बार रचा इतिहास
इंडिया में अप्लाई कर खिताब अपने नाम किया
मिस राजस्थान के आयोजक व पारुल सिंह के मेंटोर योगेश व निमिषा ने बताया कि पारुल मिस राजस्थान 2025 फाइनलिस्ट बनने के साथ ही मिस ओशियन इंडिया की भी तैयारी कर रही थीं।
जयपुर। मिस राजस्थान 2025 फाइनलिस्ट पारुल सिंह ने मिस ओशियन इंडिया का खिताब जीतकर पहली बार इतिहास रच दिया है। फ्यूजन ग्रुप की निमिषा मिश्रा व योगेश मिश्रा की ओर से आयोजित मिस ओशियन इंडिया 2025 का ऑफिशियल अनाउंसमेंट जयपुर स्थित बी.एम बिरला ऑडिटोरियम में एक आयोजन में किया गया।
मिस राजस्थान के आयोजक व पारुल सिंह के मेंटोर योगेश व निमिषा ने बताया कि पारुल मिस राजस्थान 2025 फाइनलिस्ट बनने के साथ ही मिस ओशियन इंडिया की भी तैयारी कर रही थीं। साथ ही अपनी बैचलर डिग्री मास कम्युनिकेशन सिडनी से करते हुए अपने पेजेंट करियर पर भी पूरा ध्यान दे रही थीं। जब भी मौका लगता वह ब्यूटी पेजेंट की ट्रेनिंग के लिए पूरे एफर्टस के साथ में तैयारी कर फ्यूजन ग्रुप के ब्यूटी पेजेंट मिस ओशियन इंडिया में अप्लाई कर खिताब अपने नाम किया।

Comment List