फैशन व ग्लैमर की चमक : मणिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025
फिनाले में तान्या शर्मा प्रथम रनर-अप और महक ढींगरा द्वितीय रनर-अप रहीं
फैशन और ग्लैमर की जगमगाती शाम में राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज अपने नाम किया
जयपुर। फैशन और ग्लैमर की जगमगाती शाम में राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज अपने नाम किया। जयपुर के जी स्टूडियो में हुए इस भव्य आयोजन में मणिका ने देशभर से आई 48 सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए खिताब जीता। अब वे 21 नवंबर को थाईलैंड के नोंथाबुरी स्थित इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल में होने वाले मिस यूनिवर्स 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
फिनाले में तान्या शर्मा प्रथम रनर-अप और महक ढींगरा द्वितीय रनर-अप रहीं। प्रतियोगिता के स्विमसूट और इवनिंग गाउन राउंड में प्रतिभागियों ने ग्लैमर व आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में उर्वशी रौतेला, स्टाइलिस्ट एशले रोबेलो और फिल्ममेकर फरहाद सामजी जैसे दिग्गज शामिल रहे।

Comment List