जयपुर रेंज में एक सिम एक अपराध अभियान : शिकायत मिलते ही ब्लॉक होंगे मोबाइल
दो तरह की गैंग कर रही हैं साइबर अपराध
शिकायत सही पाए जाने पर तुरंत ही टेलीकॉम कंपनी के नोडल अधिकारी से संपर्क कर नंबर और मोबाइल को तुरंत ब्लॉक कराया जाएगा।
जयपुर। जयपुर रेंज पुलिस ने साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए 'एक सिम-एक अपराध' अभियान की शुरुआत की है। इसमें किसी भी सिम नंबर से पहली ठगी की शिकायत मिलते ही उसका मोबाइल और सिम तुरंत ब्लॉक करा दिया जाएगा। रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली, बहरोड, अलवर, भिवाड़ी, खैरथल, तिजारा, दौसा, सीकर और झुंझुनूं जिलों में जिला स्तरीय तकनीकी टीमें बनाई जा रही हैं। ये टीमें साइबर हेल्पलाइन 1930 से समन्वय कर अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगी।
कैसे काम करेगी टीम
ठगी की शिकायत मिलते ही जिला स्तरीय टीम संबंधित थाना प्रभारी से तस्दीक करेगी। शिकायत सही पाए जाने पर तुरंत ही टेलीकॉम कंपनी के नोडल अधिकारी से संपर्क कर नंबर और मोबाइल को तुरंत ब्लॉक कराया जाएगा।
दो तरह की गैंग कर रही हैं साइबर अपराध
सिम रैकेट गैंग पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, एमपी और यूपी के लोगों को झांसा देकर उनके दस्तावेज हासिल करती है और सिम विक्रेताओं से मिलीभगत कर में सिम जारी कराती है। मोबाइल गैंग दिल्ली समेत अन्य शहरों में मोबाइल रिपेयरिंग दुकानदारों से सस्ते दाम पर मोबाइल खरीदते हैं और ठगी में इस्तेमाल करते हैं।

Comment List