वाड्रा परिवार की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रही मोदी सरकार : डोटासरा
एजेंसियों के दुरुपयोग से बार-बार पूछताछ की गई
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर ईडी की बार बार पूछताछ करने की प्रक्रिया पर पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने मोदी सरकार पर हमला बोला है
जयपुर। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर ईडी की बार बार पूछताछ करने की प्रक्रिया पर पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।
डोटासरा ने कहा है कि मोदी सरकार द्वारा एक दशक से रॉबर्ट वाड्रा एवं उनके परिवार को सुनियोजित षड्यंत्र और राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर प्रताड़ित किया जा रहा है। अनेक बार उनकी छवि को धूमिल किया गया, एजेंसियों के दुरुपयोग से बार-बार पूछताछ की गई, लेकिन कोई सबूत नहीं मिला। जब देश महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट से जूझ रहा है, जनता जबाव मांग रही है, तब मोदी सरकार ने असल मुद्दों से ध्यान भटकाने एवं परिवार को बदनाम करने के लिए साज़िशन उनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। सत्य की इस लड़ाई में पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। अंतत: जीत सत्य की होगी।

Comment List