पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय, जयपुर में बेरूखी, आज भी कई जिलों में बारिश के आसार
राजस्थान के पूर्वी इलाकों में असर फिलहाल ज्यादा देखा जा रहा
बंगाल की खाड़ी से चल रही पूर्वी हवाओं और मानसून ट्रफ के नॉर्मल पॉजिशन पर शिफ्ट होने से राजस्थान में मानसून फिर से एक्टिव हो गया
जयपुर। बंगाल की खाड़ी से चल रही पूर्वी हवाओं और मानसून ट्रफ के नॉर्मल पॉजिशन पर शिफ्ट होने से राजस्थान में मानसून फिर से एक्टिव हो गया। वर्तमान में मानसून ट्रफ नॉर्थ से शिफ्ट हो गई और अब बीकानेर, कोटा, दमोह, बिलासपुर से होकर गुजर रही है। इस कारण अब कोर जोन राज्यों जैसे राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड में बारिश का दौर शुरू हो गया। राजस्थान के पूर्वी इलाकों में इसका असर फिलहाल ज्यादा देखा जा रहा है। पूर्वी हिस्सों में मानसून एक्टिव होने के बाद दूसरे दिन भी भारी बारिश का दौर जारी रहा।
शुक्रवार को डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, भरतपुर समेत कई जिलों में 1 से 2.5 इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं आज शनिवार को भी बारिश के आसार हैं। हालांकि राजधानी जयपुर में पिछले दो दिनों से फिर मानसून सुस्त पड़ गया है। यहां धूप खिली हुई है और उमस भरी गर्मी का असर बढ़ गया है। इधर मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अगले एक सप्ताह तक राज्य में मानसून के सक्रिय रहने और प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है।

Comment List