प्रदेश में अब विदा हो रहा मानसून, उदयपुर-कोटा संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश
मानसून की विदाई का दौर शुरू होने की संभावना है
मौसम विभाग ने इसे मानसून की विदाई से पूर्व की आखिरी बारिश का दौर माना है।
जयपुर। राजस्थान में अब मानसून विदाई की तरफ बढ़ चला है। पूर्वी राजस्थान के उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार से पश्चिमी राजस्थान में मानसून की विदाई का दौर शुरू होने की संभावना है।
हालांकि 25 सितम्बर को प्रदेश में बहुत कम समय के लिए हल्की बारिश का दौर रहेगा। विभाग ने 25 को बांसवाडा, बारां, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और उदयपुर में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इसे मानसून की विदाई से पूर्व की आखिरी बारिश का दौर माना है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर संभाग में मौसम साफ रहा।
उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहे, जिस कारण खैरवाडा और उसके आसपास हल्की बूंदाबांदी भी हुई। जयपुर, जोधपुर सहित कई शहरों में दिन में धूप निकलने से तापमान में बढोतरी होने लगी है। राज्य में सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में 38.9 डिग्री और सबसे कम 27.6 डिग्री सेल्सियस जोधपुर में दर्ज किया गया।
प्रदेश के अधिकांश भागों में हवा की आर्द्रता की औसत मात्रा 70 से 90 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून का कमजोर वेदर सिस्टम सक्रिय होने की संभावना से 25-26 सितम्बर को पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है।
Comment List