प्रदेश में अब विदा हो रहा मानसून, उदयपुर-कोटा संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश

मानसून की विदाई का दौर शुरू होने की संभावना है

प्रदेश में अब विदा हो रहा मानसून, उदयपुर-कोटा संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश

मौसम विभाग ने इसे मानसून की विदाई से पूर्व की आखिरी बारिश का दौर माना है।

जयपुर। राजस्थान में अब मानसून विदाई की तरफ बढ़ चला है। पूर्वी राजस्थान के उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार से पश्चिमी राजस्थान में मानसून की विदाई का दौर शुरू होने की संभावना है।

हालांकि 25 सितम्बर को प्रदेश में बहुत कम समय के लिए हल्की बारिश का दौर रहेगा। विभाग ने 25 को बांसवाडा, बारां, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और उदयपुर में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इसे मानसून की विदाई से पूर्व की आखिरी बारिश का दौर माना है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर संभाग में मौसम साफ रहा।

उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहे, जिस कारण खैरवाडा और उसके आसपास हल्की बूंदाबांदी भी हुई। जयपुर, जोधपुर सहित कई शहरों में दिन में धूप निकलने से तापमान में बढोतरी होने लगी है। राज्य में सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में 38.9 डिग्री और सबसे कम 27.6 डिग्री सेल्सियस जोधपुर में दर्ज किया गया।

प्रदेश के अधिकांश भागों में हवा की आर्द्रता की औसत मात्रा 70 से 90 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून का कमजोर वेदर सिस्टम सक्रिय होने की संभावना से 25-26 सितम्बर को पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। 

Read More राज्यपाल ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके