प्रदेश में अब विदा हो रहा मानसून, उदयपुर-कोटा संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश

मानसून की विदाई का दौर शुरू होने की संभावना है

प्रदेश में अब विदा हो रहा मानसून, उदयपुर-कोटा संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश

मौसम विभाग ने इसे मानसून की विदाई से पूर्व की आखिरी बारिश का दौर माना है।

जयपुर। राजस्थान में अब मानसून विदाई की तरफ बढ़ चला है। पूर्वी राजस्थान के उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार से पश्चिमी राजस्थान में मानसून की विदाई का दौर शुरू होने की संभावना है।

हालांकि 25 सितम्बर को प्रदेश में बहुत कम समय के लिए हल्की बारिश का दौर रहेगा। विभाग ने 25 को बांसवाडा, बारां, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और उदयपुर में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इसे मानसून की विदाई से पूर्व की आखिरी बारिश का दौर माना है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर संभाग में मौसम साफ रहा।

उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहे, जिस कारण खैरवाडा और उसके आसपास हल्की बूंदाबांदी भी हुई। जयपुर, जोधपुर सहित कई शहरों में दिन में धूप निकलने से तापमान में बढोतरी होने लगी है। राज्य में सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में 38.9 डिग्री और सबसे कम 27.6 डिग्री सेल्सियस जोधपुर में दर्ज किया गया।

प्रदेश के अधिकांश भागों में हवा की आर्द्रता की औसत मात्रा 70 से 90 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून का कमजोर वेदर सिस्टम सक्रिय होने की संभावना से 25-26 सितम्बर को पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। 

Read More रोज 720 टीमें कर रही सर्वे, नहीं दिख रहा असर, पनप रहे मच्छर

Post Comment

Comment List

Latest News

भाजपा की सरकार बनने पर मध्यम वर्ग परेशान : 10 साल पुरानी गाड़ियों पर बैन से डर में लोग, आतिशी ने कहा- गाड़ियों के मामले में कानून लाएं सरकार  भाजपा की सरकार बनने पर मध्यम वर्ग परेशान : 10 साल पुरानी गाड़ियों पर बैन से डर में लोग, आतिशी ने कहा- गाड़ियों के मामले में कानून लाएं सरकार 
अब 10 साल पुरानी गाड़ियां पर प्रतिबंध लगाने से मध्यम वर्ग डरा हुआ है। उन्होंने कहा कि लोग वर्षों तक...
अश्विनी वैष्णव के पिता दाउ लाल वैष्णव का निधन, जोधपुर में हुआ अंतिम संस्कार 
हज 2026 के आवेदन शुरू : शॉर्ट टाईम हज का विकल्प भी उपलब्ध, 20 दिन होगी अवधि 
जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रीभार में 13 प्रतिशत गिरावट, रैंकिंग में फिसला
बिहार में कानून व्यवस्था खत्म : राज्य में शासन नाम की कोई चीज नहीं, खड़गे ने कहा- खुलेआम हत्याएं और पुलिसकर्मियों पर हो रहे हमले 
रेवाडी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा का संचालन, यात्रियों को होगी सुविधा
पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में जनरेटिव एआई पर एफडीपी, विशेषज्ञों के हुए सत्र