जयपुर विधानसभा का मानसून सत्र 1 सितंबर से, धर्मांतरण बिल समेत एक दर्जन विधेयक होंगे पेश
सरकार एक दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण विधेयक विधानसभा में पेश करेगी
राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र 1 सितंबर से प्रारंभ हो सकता है। गुरुवार को सचिवालय में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र की तिथि को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से दो बार चर्चा हो चुकी है
जयपुर। राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र 1 सितंबर से प्रारंभ हो सकता है। गुरुवार को सचिवालय में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र की तिथि को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से दो बार चर्चा हो चुकी है।
यह सत्र 7 से 10 दिन तक चल सकता है, जिसमें सरकार एक दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण विधेयक विधानसभा में पेश करेगी। इनमें चार विधेयक पहले ही विधानसभा की पटल पर रखे जा चुके हैं, जिनमें से तीन पर प्रवर समिति की रिपोर्ट आनी बाकी है। मंत्री पटेल ने यह भी संकेत दिए कि इस सत्र में धर्मांतरण से जुड़ा विधेयक भी लाया जा सकता है, जिस पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।

Comment List