मानसून की छपाक छई : भारी बारिश से हालत खराब, कार नाले में गिरी

एक महिला को मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया

मानसून की छपाक छई : भारी बारिश से हालत खराब, कार नाले में गिरी

पानी में डूबने से प्लाईवुड कारोबारी और संपत लाहोटी और उर्मिला लाहोटी की मौत हो गई। एक महिला को मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया।

जयपुर। प्रदेश में मानसून का असर अब लगभग सभी जिलों में देखने को मिल रहा है। इसके असर से कई जिलों में हालात अभी से खराब होने लगे हैं। भीलवाड़ा, पाली, जोधपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, कोटा, सीकर, भरतपुर, जालोर, सिरोही, राजसमंद सहित कई जिलों में शनिवार को तेज बारिश हुई। कई जगहों पर हालात खराब हो गए और ये बारिश जानलेवा भी साबित हुई। भीलवाड़ा में शनिवार सुबह से शाम तक 175 एमएम से ज्यादा यानी सात इंच से ज्यादा बारिश हुई। इसके चलते यहां बाढ़ जैसे हालात हो गए। जगह-जगह जलभराव हो गया, सड़कें दरिया बन गई और चारों ओर पानी ही पानी नजर आने लगा। यातायात भी पूरी तरह से प्रभावित रहा। वहीं जोधपुर, पाली, कोटा, जालोर, सिरोही, राजसमंद सहित कई जिलों में दो से चार इंच तक पानी बरसा। जोधपुर में बारिश के कारण पुलिया की रपट पर भरे पानी में प्लाईवुड कारोबारी हरिप्रकाश भंडारी की कार नाले में गिर गई। 

पानी में डूबने से प्लाईवुड कारोबारी और संपत लाहोटी और उर्मिला लाहोटी की मौत हो गई। एक महिला को मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया। हादसा दईजर क्षेत्र में ओटीसी के पास आटिया नाला पुलिया पर हुआ। पाली में तेज बारिश के कारण एक मकान की बालकनी पर पेड़ गिर गया वहीं एक मकान की बालकनी भी गिर गई। राजधानी जयपुर में सुबह रिमझिम बारिश हुई वहीं दिनभर उमस के बीच बादल छाए रहे। वहीं कुछ इलाकों में छितराई बारिश हुई। देर रात तक जयपुर में अलग-अलग इलाकों में छितराई बारिश और बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। वहीं शनिवार को जवाहर सागर बांध से पानी की आवक तेज होने के कारण कोटा बैराज के दो गेट खोले गए। कोटा में भी बीते 24 घंटे में पांच इंच से ज्यादा पानी बरस चुका है। वहीं मौसम विभाग ने 22 से 24 जून तक भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ भागों में फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

बीसलपुर बांध में आया दो सेमी पानी
बरसाती पानी की आवक से बीसलपुर बांध में भी पानी आना शुरू हो गया है। बांध का गेज शनिवार को दो सेमी बढ़ गया। जिससे बांध का जलस्तर 312.45 आरएलमीटर से बढ़कर 312.47 आरएलमीटर पर पहुंच गया है। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। 

जयपुर में चढ़ा पारा कई जिलों में गिरा
लगातार बारिश के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 10 डिग्री तक गिर गया है। हालांकि राजधानी जयपुर में शनिवार को बारिश का दौर कमजोर पड़ने से पारा फिर से चढ़ गया। जयपुर में अधिकतम तापमान पांच डिग्री तक बढ़कर 34 डिग्री पर पहुंच गया वहीं न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 42.3 डिग्री दर्ज किया गया।

Read More राजस्थान पुलिस अकादमी में भव्य दीक्षांत समारोह, 317 महिला ले रही कांस्टेबल वतन सेवा की शपथ

 

Read More यूक्रेनी महिला की दोस्त के घर मौत : 4 दिसम्बर को दोस्त के साथ मुुंबई से आई थी, दूतावास को किया सूचित

Tags: Rain

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प