मानसून की छपाक छई : भारी बारिश से हालत खराब, कार नाले में गिरी
एक महिला को मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया
पानी में डूबने से प्लाईवुड कारोबारी और संपत लाहोटी और उर्मिला लाहोटी की मौत हो गई। एक महिला को मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया।
जयपुर। प्रदेश में मानसून का असर अब लगभग सभी जिलों में देखने को मिल रहा है। इसके असर से कई जिलों में हालात अभी से खराब होने लगे हैं। भीलवाड़ा, पाली, जोधपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, कोटा, सीकर, भरतपुर, जालोर, सिरोही, राजसमंद सहित कई जिलों में शनिवार को तेज बारिश हुई। कई जगहों पर हालात खराब हो गए और ये बारिश जानलेवा भी साबित हुई। भीलवाड़ा में शनिवार सुबह से शाम तक 175 एमएम से ज्यादा यानी सात इंच से ज्यादा बारिश हुई। इसके चलते यहां बाढ़ जैसे हालात हो गए। जगह-जगह जलभराव हो गया, सड़कें दरिया बन गई और चारों ओर पानी ही पानी नजर आने लगा। यातायात भी पूरी तरह से प्रभावित रहा। वहीं जोधपुर, पाली, कोटा, जालोर, सिरोही, राजसमंद सहित कई जिलों में दो से चार इंच तक पानी बरसा। जोधपुर में बारिश के कारण पुलिया की रपट पर भरे पानी में प्लाईवुड कारोबारी हरिप्रकाश भंडारी की कार नाले में गिर गई।
पानी में डूबने से प्लाईवुड कारोबारी और संपत लाहोटी और उर्मिला लाहोटी की मौत हो गई। एक महिला को मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया। हादसा दईजर क्षेत्र में ओटीसी के पास आटिया नाला पुलिया पर हुआ। पाली में तेज बारिश के कारण एक मकान की बालकनी पर पेड़ गिर गया वहीं एक मकान की बालकनी भी गिर गई। राजधानी जयपुर में सुबह रिमझिम बारिश हुई वहीं दिनभर उमस के बीच बादल छाए रहे। वहीं कुछ इलाकों में छितराई बारिश हुई। देर रात तक जयपुर में अलग-अलग इलाकों में छितराई बारिश और बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। वहीं शनिवार को जवाहर सागर बांध से पानी की आवक तेज होने के कारण कोटा बैराज के दो गेट खोले गए। कोटा में भी बीते 24 घंटे में पांच इंच से ज्यादा पानी बरस चुका है। वहीं मौसम विभाग ने 22 से 24 जून तक भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ भागों में फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बीसलपुर बांध में आया दो सेमी पानी
बरसाती पानी की आवक से बीसलपुर बांध में भी पानी आना शुरू हो गया है। बांध का गेज शनिवार को दो सेमी बढ़ गया। जिससे बांध का जलस्तर 312.45 आरएलमीटर से बढ़कर 312.47 आरएलमीटर पर पहुंच गया है। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।
जयपुर में चढ़ा पारा कई जिलों में गिरा
लगातार बारिश के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 10 डिग्री तक गिर गया है। हालांकि राजधानी जयपुर में शनिवार को बारिश का दौर कमजोर पड़ने से पारा फिर से चढ़ गया। जयपुर में अधिकतम तापमान पांच डिग्री तक बढ़कर 34 डिग्री पर पहुंच गया वहीं न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 42.3 डिग्री दर्ज किया गया।
Comment List