सड़क पुनर्निर्माण कार्यों में 97% से अधिक प्रगति : लघु योजनाओं के तहत 27,907 किलोमीटर सड़क कट की गई, 1272 किमी कार्य शेष
27,295 किलोमीटर का पुनर्निर्माण
सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार, शेष कार्यों को भी शीघ्र पूरा कर प्रदेश की सभी प्रभावित सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा, जिससे यातायात सुगम और सुरक्षित बने।
जयपुर। जलदाय विभाग की ओर से पेयजल परियोजनाओं के लिए सड़कों की खुदाई के बाद सड़क पुनर्निर्माण कार्य तेजी से पूरा हो रहा है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, कुल 39,502 किलोमीटर सड़कों में से 38,230 किलोमीटर का पुनर्निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि मात्र 1,272 किलोमीटर कार्य शेष है।
जलदाय विभाग के अनुसार
लघु योजनाओं के तहत 27,907 किलोमीटर सड़क कट की गई, जिनमें से 27,295 किलोमीटर का पुनर्निर्माण हो चुका है और 612 किलोमीटर अभी बाकी है। वहीं, वृहत परियोजनाओं के अंतर्गत 11,595 किलोमीटर सड़क कटने के बाद 10,935 किलोमीटर का पुनर्निर्माण पूरा किया गया, जिसमें 660 किलोमीटर का कार्य लंबित है। अब तक कुल लंबित मरम्मत 1,272 किलोमीटर रही। वहीं, 16 अप्रैल को कुल मरम्मत लंबित 36,892 किलोमीटर थी, जिसे मुख्यमंत्री की बैठक के बाद तेज़ी से निपटाया गया और 1,338 किलोमीटर का कार्य पूरा हुआ। सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार, शेष कार्यों को भी शीघ्र पूरा कर प्रदेश की सभी प्रभावित सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा, जिससे यातायात सुगम और सुरक्षित बने।

Comment List