गर्मी के तीखे तेवर जारी : लू की चपेट में अधिकांश जिले, 25 से राहत की उम्मीद
पारा रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रहा
प्रदेश में गर्मी का सितम लगातार जारी है।
जयपुर। प्रदेश में गर्मी का सितम लगातार जारी है और पारा रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रहा है। राजधानी जयपुर सहित अधिकांश जिले भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। गुरुवार को प्रदेश के 4 जिलों बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं 3 जिलों झुंझुनूं, नागौर, जोधपुर में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं एक दिन पहले बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में अचानक मौसम बदला और अंधड़ चली। धौलपुर में आंधी से गिरे पेड़ के नीचे महिला दब गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि लोगों को इस भीषण गर्मी से 25 मई के बाद राहत मिलने की उम्मीद है। जब नौतपा का सीजन शुरू होगा।
इस दौरान 25-26 मई से अरब सागर में एक बड़ा वेदर सिस्टम एक्टिव होगा, जिसके प्रभाव से तीन-चार दिन तक राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में आंधी चलने के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान के लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत 25-26 मई से राहत मिलने की संभावना है। अरब सागर गोवा के पास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। ये सिस्टम आगे उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ रहा है और अगले कुछ दिनों में ये लो-प्रेशर सिस्टम के रूप में तब्दील हो सकता है। इस सिस्टम के असर से गुजरात, महाराष्ट्र के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा तक बादल छाने, बारिश होने और सतही स्तर पर हवाएं चलने की संभावना है। राजस्थान में इस सिस्टम का असर 31 मई तक रहने की संभावना है।

Comment List