मोतीडूंगरी गणेश मंदिर : अत्याधुनिक तकनीक के कैमरों से हो सकेगी श्रद्धालुओं की गणना, कैमरों से पता चल सकेगा कि कितने श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए, कितने लाइन में
प्रयागराज कुंभ मेले में हुआ था प्रयोग
मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में अत्याधुनिक तकनीक के कैमरे लगाए जा रहे हैं।
जयपुर। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में अत्याधुनिक तकनीक के कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिससे दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सही-सही गणना हो सकेगी। इन कैमरों से यह पता चल सकेगा कि अब तक मंदिर में कितने श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए, कितने लाइन में लगे हुए हैं। दरअसल, मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आंकड़ों के सही विश्लेषण के लिए विशेष आठ कैमरे लगाए जा रहे हैं, जो मंदिर की छह लाइनों की गणना करेंगे। हालांकि, मंदिर परिसर में लगभग दो दशक पूर्व से ही सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा कारणों से लगे हुए हैं, लेकिन अब यहां श्रद्धालुओं की संख्या की गणना करने वाले कैमरे लगाए गए हैं। इन अत्याधुनिक कैमरों की मदद से अब मंदिर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की गिनती हो सकेगी। इससे न सिर्फ भीड़ का आंकलन किया जा सकेगा बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित निर्णय लिए जा सकेंगे।
प्रयागराज कुंभ मेले में हुआ था प्रयोग :
श्रद्धालुओं की गणना करने वाले कैमरों का उपयोग हाल ही में प्रयागराज कुंभ मेले के दौरान किया गया था, जहां लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने में सकारात्मक परिणाम देखा गया था। उसके बाद इस तकनीक को खाटूश्यामजी मंदिर में भी लागू किया गया और अब संभवत: मोतीडूंगरी मंदिर तीसरा ऐसा प्रमुख धार्मिक स्थल बन गया है, जहां यह तकनीक अपनाई गई है।
कैसे हो सकेगी गणना ?
आठ स्मार्ट कैमरों की मदद से यह संख्यात्मक गणना हो सकेगी। इन कैमरों को मंदिर के मुख्य प्रवेश और निकास द्वारों पर लगाया गया है, ताकि आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सटीक संख्या को रियल टाइम में ट्रैक किया जा सके।
सीसीटीवी कैमरों की मदद से पूरे मंदिर परिसर को कवर किया हुआ है, लेकिन अब गणना वाले कैमरे भी लगाए गए हैं, जिससे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सही-सही गणना हो सके। सीसीटीवी कैमरों में तो फोटो कैप्चर होती है। इसमें उनकी संख्या की गणना हो सकेगी।
- कैलाश शर्मा
महंत, मोतीडूंगरी गणेश मंदिर, जयपुर

Comment List