मुकेश भाकर को 6 माह के लिए विधानसभा की सदस्यता से किया निलंबित
इसके बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए हुई स्थगित
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सत्ता पक्ष के प्रस्ताव के बाद कांग्रेस के निलंबित सदस्य मुकेश भाकर को आगामी 6 माह तक के लिए विधानसभा की सदस्यता से निलंबित कर दिया है।
जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सत्ता पक्ष के प्रस्ताव के बाद कांग्रेस के निलंबित सदस्य मुकेश भाकर को आगामी 6 माह तक के लिए विधानसभा की सदस्यता से निलंबित कर दिया है। मुकेश भाकर को सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष ने आसन की ओर अमर्यादित इशारा करने पर सदन की कार्यवाही से निलंबित किया था, लेकिन इसके बाद कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा करते हुए रात भर सदन की वेल में ही धरना दिया था और सुबह विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर भी वे सभी यही मौजूद थे। कार्यवाही शुरू होने पर देवनानी ने निलंबित सदस्य भाकर को सदन से बाहर जाने को कहा, लेकिन वह नहीं गए। हालांकि देवनानी ने मार्शल को बुलाकर उन्हें बाहर निकलने का निर्देश नहीं दिया।
ऐसे में मंगलवार को हंगामा के बीच ही प्रश्न काल, शून्य काल और अन्य सदन की कार्यवाही चली। करीब 2:00 बजे सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने भाकर के द्वारा आसन के आदेश की पालना नहीं करने, 2 मार्शल के हाथ पर काट लेने को शर्मनाक बताते हुए प्रस्ताव रखा कि उन्हें 6 माह के लिए सदस्य की सदस्यता से निलंबित किया जाए। इसके बाद देवनानी ने आसन से सत्ता पक्ष की इस प्रस्ताव को पास कर उन्हें 6 माह तक सदस्यता से निलंबित कर दिया। इसके बाद देवनानी ने विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।

Comment List