आमजन को सस्ते भूखंड देने की नई व्यवस्था लागू, 10 हजार भूखंडों का लॉटरी से होगा आवंटन
लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से इनका आवंटन करेंगे
पहले इन भूखंडों की नीलामी की जाती थी, लेकिन अब आमजन को सस्ते भूखंड उपलब्ध कराने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है।
जयपुर। नगरीय विकास विभाग ने प्रदेश के प्राधिकरण और न्यासों में 10 हजार से अधिक भूखंड आमजन को सस्ती दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगे। यह भूखंड उन योजनाओं से लिए जाएंगे, जहां 20% से अधिक भूखंड अब तक आवंटित नहीं हो पाए हैं। निकाय इन भूखंडों के लिए आवेदन मांगेंगे और लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से इनका आवंटन करेंगे।
पहले इन भूखंडों की नीलामी की जाती थी, लेकिन अब आमजन को सस्ते भूखंड उपलब्ध कराने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। नगरीय विकास विभाग ने आदेश जारी कर सभी निकायों को इस योजना के क्रियान्वयन के निर्देश दिए थे। यह पहल मौजूदा वित्तीय वर्ष के बजट में की गई घोषणा का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य आमजन को किफायती दरों पर आवासीय भूखंड उपलब्ध कराना है। इस कदम से प्रदेश में सस्ते आवास का सपना साकार होने की उम्मीद है।

Comment List