निम्स यूनिवर्सिटी राजस्थान ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी पर कैरियर काउंसलिंग वर्कशॉप का आयोजन किया 

“यू.पी.एस.सीपरीक्षा कठिन नहीं है, यह आपकी प्रस्तुति और लेखन पैटर्न पर निर्भर करता है”-आई.पी.एस ऋषभ त्रिवेदी

निम्स यूनिवर्सिटी राजस्थान ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी पर कैरियर काउंसलिंग वर्कशॉप का आयोजन किया 

स्टूडेंट काउंसिल, निम्स विश्वविद्यालय राजस्थान ने एलन करियर इंस्टिट्यूट, जयपुर के साथ मिलकर करियर काउंसलिंग वर्कशॉप का आयोजन किया।

जयपुर। स्टूडेंट काउंसिल, निम्स विश्वविद्यालय राजस्थान ने एलन करियर इंस्टिट्यूट, जयपुर के साथ मिलकर करियर काउंसलिंग वर्कशॉप का आयोजन किया। यह कार्यशाला विशेष रूप से उन स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की गयी जिन्हें सिविल सर्विसेज की दिशा में कदम रखना है। काउंसलिंग निम्स यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रो. (डॉ.) संदीप मिश्रा की नेतृत्व में हुई। जिसमे ऋषभ त्रिवेदी, यू.पी.एस.सी सिविल सेवा परीक्षा 2021, ऑल इंडिया रैंक 215और अब झारखंड कैडर में एक आई.पी.एस अधिकारी -अतिथि वक्ता के तौर पर व जयपुर में एलन के एक बेहद अनुभवी कोच हर्ष सिंह विशेष वक्ता के रूप में शामिल रहे।

कार्यशाला में सभी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। दो घंटे की इस कार्यशाला में उम्मीदवारों को उनके करियर को आगे बढ़ाने में सहायता करने के लिए प्रेरक सत्र, विशेषज्ञ दृष्टिकोण और व्यावहारिक सलाह शामिल की गई। कार्यशाला विभिन्न आवश्यक विषयों पर केंद्रित थी, जैसे रणनीतिक कैरियर योजना, पेपर लेखन और नोट्स की तैयारी के साथ-साथ वैकल्पिक विषयों का चयन कैसे करें। यह आयोजन व्यक्तियों को प्रोफेशनल रूप से प्रगति करने के लिए आवश्यक संसाधन और सहायता प्रदान करने के लिए सिविल सेवाएं और एलन इंस्टिट्यूट के समर्पण को प्रदर्शित करता है।

सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक है। तैयारी, दृढ़ता और अपने ज्ञान और कौशल की प्रस्तुति सिविल सेवाओं में सफलता की कुंजी है। निम्स सभागार को संबोधित करते हुए, आई.पी.एस, ऋषभ त्रिवेदी ने अपने लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए केंद्रित और दृढ़ रहने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने अपनी यात्रा के बारे में बात की।उन्होंने यू.पी.एस.सी अभ्यर्थियों को सलाह देते हुए कहा कि, “यह परीक्षा कठिन नहीं है, यह सब आपकी प्रस्तुति और लेखन पैटर्न पर निर्भर करता है”।

त्रिवेदी लॉ ग्रेजुएट हैं और उन्होंने प्रतिष्ठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, बैंगलोर से एल.एल.एम किया है। यू.पी.एस.सी क्रैक करने से पहले, वह सुप्रीम कोर्ट के वकील थे और कुछ ऐतिहासिक निर्णयों का भी हिस्सा थे।

Read More साल के पहले दिन पर्यटन स्थलों पर रही पर्यटकों की भीड़भाड़,आमेर महल, हवामहल, जंतर-मंतर स्मारक रहे पर्यटकों से गुलजार 

कार्यशाला के मुख्य वक्ता एलन इंस्टिट्यूट के पेस कोच हर्ष सिंह ने यू.पी.एस.सी की तैयारी के बारे में कुछ तथ्य रखे। उन्होंने छात्रों से अपने भाषण में कहा कि वह चाहते हैं कि उनमें एक यात्री जैसा रवैया हो, जिसका अर्थ है कि उन्हें ढेर सारी जानकारी अपने साथ ले जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि केवल तथ्यात्मक जानकारी ही रखनी है। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें अपनी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी. एक शिक्षक के रूप में 5 वर्षों से अधिक के अनुभव और यूपीएससी (सीएसई) परीक्षा में एक सक्रिय प्रतिभागी के रूप में पिछले 13+ वर्षों के अनुभव साथ, अपने शैक्षणिक कार्य के अलावा, उन्हें यात्रा करना, अन्वेषण करना और सुनना पसंद है। 

Read More भजनलाल शर्मा की तबादलों को लेकर हिदायत, डिजायर पर होंगे ट्रांसफर

वर्कशॉप में छात्रों ने गहन चर्चा की, अपने प्रश्नों को स्पष्ट किया और सिविल सेवाओं की व्यावहारिक बारीकियों को प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त, उन्हें प्रसिद्ध मुख्य वक्ता के मार्गदर्शन के साथ यू.पी.एस.सी लेखन और साक्षात्कार रणनीतियों के संबंध में अपने भविष्य के पहलुओं और योजनाओं को प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया, जिससे पेपर लेखन में उनके ज्ञान और दक्षता में और वृद्धि हुई।

Read More आवासन मंडल को 15 साल बाद मिले जेईएन, कर्मचारी मिलने से ऊर्जा का होगा संचार 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार उदयपुर में होगा आयोजित राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार उदयपुर में होगा आयोजित
इस वर्ष 26 जनवरी का गणतंत्र दिवस समारोह जयपुर के स्थान पर उदयपुर में आयोजित होगा
सरकार की नीतियों से करोड़ों लोगों की आर्थिक स्थिति हुई कमजोर : प्रियंका
सभी पुलिसकर्मी आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का करें प्रयास : साहू
कांग्रेस की मजबूत जड़ों के कारण जुड़ रहे कार्यकर्ता, सरकार को मिलकर चेताएंगे : तिवाड़ी
युवा 'विकसित भारत' के संकल्प को पूरा करने में निभाएं भागीदारी : बागड़े
स्लीपर कोच बस की ट्रेलर से टक्कर, 20 यात्री घायल
बंगाल में दुलाला की गोली मारकर हत्या, ममता बनर्जी के थे करीबी सहयोगी