अब एनएसयूआई में सामने आई गुटबाजी, प्रभारी ने जाखड़ को दिया नोटिस
कारण बताओ नोटिस देकर 2 दिन में जवाब देने को कहा
कांग्रेस के अग्रिम संगठन युवा कांग्रेस के बाद अब एनएसयूआई में गुटबाजी की खबरें सामने आ रही। दोनों ही अग्रिम संगठन इन दोनों जबरदस्त गुटबाजी और धड़ेबंदी से जूझ रहे। विनोद जाखड़ को दो दिन के भीतर लिखित रूप से स्पष्ट कारण बताना होगा कि यह नियुक्ति पत्र क्यों जारी किया और यदि समयावधि में नोटिस का जवाब प्राप्त नहीं होता तो विनोद जाखड़ को पद से हटाने का अधिकार संगठन के पास सुरक्षित रहेगा।
जयपुर। कांग्रेस के अग्रिम संगठन युवा कांग्रेस के बाद अब एनएसयूआई में गुटबाजी की खबरें सामने आ रही हैं। दोनों ही अग्रिम संगठन इन दोनों जबरदस्त गुटबाजी और धड़ेबंदी से जूझ रहे हैं। हाल ही में जहां गुटबाजी के चलते युवा कांग्रेस में तमाम प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है तो वहीं अब छात्र संगठन एनएसयूआई में भी बिना परमिशन नियुक्ति देने पर एनएसयूआई प्रभारी अखिलेश यादव ने प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ को कारण बताओ नोटिस देकर 2 दिन में जवाब देने को कहा है। प्रभारी अखिलेश यादव ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए लिखा है कि संगठन की ओर से पहले ही स्पष्ट रूप से कहा गया था कि जो भी नियुक्ति पत्र मेरी जानकारी और हस्ताक्षर के बिना है, वो वैध नहीं होंगे। इसके बावजूद विनोद जाखड़ ने 22 जनवरी को नियुक्ति पत्र जारी किए, जो संगठन के निर्देशों और नियमों के खिलाफ है।
अतः विनोद जाखड़ को दो दिन के भीतर लिखित रूप से स्पष्ट कारण बताना होगा कि उन्होंने यह नियुक्ति पत्र क्यों जारी किया और यदि समयावधि में नोटिस का जवाब प्राप्त नहीं होता तो विनोद जाखड़ को पद से हटाने का अधिकार संगठन के पास सुरक्षित रहेगा। संगठन के प्रति जिम्मेदारी और कर्तव्य का पालन करना अनिवार्य है। गौरतलब है कि राजस्थान एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के करीबी माने जाते हैं। पार्टी से जुड़े नेताओं का कहना है कि एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और कन्हैया कुमार के बीच लंबी अदावत है, यही एक कारण है कि वरुण चौधरी और विनोद जाखड़ के भी आपस में संबंध मधुर नहीं है। ऐसे में कारण बताओ नोटिस के पीछे एक यह वजह भी मानी जा रही है।

Comment List