नौकरी के बहाने मुंबई से बुलाई युवती से गैंगरेप : गलत काम करने से मना किया तो फॉर्म हाउस में किया कैद, मुख्य आरोपी समेत दो गिरफ्तार
एस्कॉर्ट सर्विस में लिप्त बताई पीड़िता
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि वह मुंबई की रहने वाली है और इवेंट मैनेजमेंट का काम करती। करीब एक माह पूर्व युवक करण ने खुद को उदयपुर का मैरिज गार्डन संचालक बताकर नौकरी का प्रस्ताव दिया। 12 जनवरी की रात करीब 2 बजे आरोपी करण अपने साथी हितेश और नौकर भूरा के साथ वहां पहुंचा और तीनों ने मिलकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया।
उदयपुर। सुखेर थाना क्षेत्र में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म मामले का खुलासा कर पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि वह मुंबई की रहने वाली है और इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है। करीब एक माह पूर्व युवक करण ने खुद को उदयपुर का मैरिज गार्डन संचालक बताकर नौकरी का प्रस्ताव दिया।
इसके बाद आरोपी ने उसे उदयपुर बुलाकर शहर से दूर एक सुनसान फार्म हाउस में ठहराया। करीब 10 दिन के बाद आरोपी ने उसे गलत काम के लिए मजबूर करने का प्रयास किया। इनकार करने पर आरोपी ने उसे फार्म हाउस में कैद कर दिया। 12 जनवरी की रात करीब 2 बजे आरोपी करण अपने साथी हितेश और नौकर भूरा के साथ वहां पहुंचा और तीनों ने मिलकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया।
एस्कॉर्ट सर्विस में लिप्त बताई पीड़िता
रिपोर्ट मिलते ही पुलिस ने मुख्य आरोपी करण सिंह पुत्र अनार सिंह निवासी पडावली गोगुंदा व हितेश पुत्र भूरालाल निवासी रणोली सागवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, जबकि तीसरे आरोपी भूरा की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि अब तक के अनुसंधान में सामने आया कि पीड़िता एस्कॉर्ट सर्विस में लिप्त होकर करीब एक माह पूर्व मुंबई से फ्लाइट से उदयपुर आई थी।

Comment List