अब स्पाइडर-2 रोबोट से कंधे की सर्जरी में आई नई क्रांति
प्रदेश की पहली स्पाइडर 2 असिस्टेड शोल्डर सर्जरी
यह खासकर कंधे की सर्जरी में बेहद उपयोगी है, जहां छोटे कैमरे और औजारों के लिए शरीर के भीतर साफ रास्ता चाहिए होता है।
जयपुर। पहले जहां सर्जन को कंधे या घुटने की सर्जरी के दौरान किसी असिस्टेंट की मदद से मरीज के अंग को एक तय स्थिति में पकड़कर रखना पड़ता था, जिससे स्थिरता बनाए रखना चुनौतीपूर्ण होता था। वहीं अब स्पाइडर-2 तकनीक से इस समस्या का हल निकल गया है। यह रोबोटिक पोजिशनर सर्जरी के दौरान अंग को सटीक एंगल पर बिना हिले-डुले स्थिर रखता है, जिससे ऑपरेशन अधिक सहज, सटीक और सुरक्षित हो गया है। शहर के निजी हॉस्पिटल में प्रदेश की पहली स्पाइडर-2 असिस्टेड शोल्डर सर्जरी हुई है, जिसे सीनियर जॉइंट रिप्लेसमेंट एंड आथर्ेस्कोपिक सर्जन डॉ. राजीव गुप्ता ने किया है।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि मरीज को रोटेटर कफ इंजरी थी जिसकी सर्जरी करना आवश्यक था। यह एक मशीन है, जो सर्जरी के दौरान मरीज की बाजू या पैर को अलग-अलग दिशा में मोड़कर, घुमाकर या खींचकर स्थिर रख सकती है। यह खासकर कंधे की सर्जरी में बेहद उपयोगी है, जहां छोटे कैमरे और औजारों के लिए शरीर के भीतर साफ रास्ता चाहिए होता है।

Comment List