छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर एनएसयूआई का सीएम आवास कूच : प्रदर्शन में सचिन पायलट भी मौजूद, पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ा
हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को खदेड़ा
प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहीद स्मारक पर प्रदर्शन करके सीएम आवास की तरफ कूच किया
जयपुर। प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहीद स्मारक पर प्रदर्शन करके सीएम आवास की तरफ कूच किया। पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते में ही रोक दिया। एनएसयूआई कार्यकर्ता बेरिकेड्स तोड़कर जाने लगे तो पुलिस ने वाटर कैनन से पानी छोड़कर और हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को खदेड़ा। प्रदर्शन में एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट, विधायक मनीष यादव, पूर्व विधायक जीआर खटाना,कांग्रेस नेता अनिल चौपड़ा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि सरकार छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने के पीछे के कारण स्पष्ट करे, नहीं कराना चाहते तो भी कारण स्पष्ट करे। यह सरकार चुनावों पर रोक लगाकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। चुनाव होंगे तो भाजपा के छात्र संगठन एबीवीपी के युवाओं को भी मौका मिलेगा। इस सरकार में सब दिल्ली के ईशारे पर चल रहा है। भाजपा युवाओं की आवाज दबाना चाहती है। जिस तरह दिल्ली में विपक्ष की आवाज दबाने के लिए उनको बोलने नहीं दिया जाता। संसद में उनके माईक बंद कर दिए जाते हैं, उसी तरह राजस्थान में भी युवाओं की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। सरकार छात्रसंघ की ताकत को आजमाने की कोशिश नहीं करे। एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी और प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार को छत्रसंघ चुनाव कराने ही पड़ेंगे। विधायक ललित यादव, मुकेश भाकर आदि ने भी सरकार पर हमला बोला।

Comment List