पहलगाम आतंकी हमला : गोविंददेवजी मंदिर में सामूहिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम
दुष्ट के साथ हो दुष्टता का व्यवहार
जान गंवाने वाले 26 लोगों की तस्वीर के समक्ष सुबह से शयन आरती तक श्रद्धा सुमन चढ़ाए
जयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जेहादियों द्वारा हिंदुओं की बर्बर हत्या से आक्रोशित हिंदू समाज ने अपने आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में सामूहिक श्रद्धांजलि दी। सुबह से शयन आरती तक बड़ी संख्या में लोगों ने जयपुर के नीरज उधवानी सहित जान गंवाने वाले सभी 26 लोगों की तस्वीर के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किए। मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ किया। सामूहिक श्रद्धाजंलि के दौरान अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में नौ कुंडीय हुतात्मा शांति गोविंद गायत्री महायज्ञ किया गया।
लोगों ने मृतकों की आत्मा की शांति, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने, जान गंवाने वालों के परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति देने के लिए भगवान से प्रार्थना की और यज्ञ देवता को आहुतियां प्रदान कीं। सनातन बोर्ड संघर्ष समिति के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्द्धन परिषद राजस्थान राज्य सदस्य कुलदीप सुरोलिया, गौ क्रांति मंच के अध्यक्ष ताराचंद कोठारी ने प्रारंभ में पूजन किया। इससे पूर्व विश्व शांति के लिए गायत्री एवं महामृत्युजंय महामंत्र से 108 आहुतियां प्रदान की गईं। सैनिकों का शौर्य बढ़ाने, अनिष्ट निवारण के लिए भी विशेष आहुतियां दी गईं। इस मौके पर हरि नाम संकीर्तन भी किया गया।
बोले संत महंत, दुष्ट के साथ हो दुष्टता का व्यवहार
गोविंद देव जी मदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने कहा कि आजादी से पहले अंग्रेजों ने फूट डालो और राज करो की नीति के आधार पर पाकिस्तान बना दिया। तब से पाकिस्तान भारत के लिए सिरदर्द बना हुआ है। अब इसका एक ही समाधान है, पाकिस्तान का भारत में पुन: विलय। अवधेशाचार्य महाराज ने कहा कि कश्मीर में जेहादी हमला करने वाले बातों से सुधरने वाले लोग नहीं हैं। शास्त्रों में दुष्ट के साथ दुष्टता का व्यवहार ही उपयुक्त बताया गया है। उन्होंने कहा कि अत्याचार सहन करने वाला भी कम दोषी नहीं होता। अत्याचार का उचित जवाब दिया जाना चाहिए।

Comment List