ब्यूटी पेजेंट क्वीन ऑफ राजस्थान सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले : मिस कैटेगरी में पलक मिश्रा बनी विनर, मिसेज कैटेगरी में शालिनी को किया सम्मानित
सेकेंड रनरअप के टाइटल से सम्मानित किया
पेजेंट के आयोजक मोनू वर्मा ने बताया कि इस ग्रैंड फिनाले में टॉप फाइनलिस्ट मॉडल्स ने तीन फैशन सीक्वेंस में अपने जलवे बिखेरे। शो में जज की भूमिका दिव्यांशा शर्मा और अनीता यादव ने निभाई।
जयपुर। स्टेट लेवल ब्यूटी पेजेंट क्वीन ऑफ राजस्थान 2025 सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले सीकर रोड स्थित एक रिजॉर्ट में हुआ, जिसमें फिनाले के लिए सलेक्ट हुई टॉप 30 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने विनिंग टाइटल के लिए अपनी जीत की दावेदारी पेश की।
पेजेंट के आयोजक मोनू वर्मा ने बताया कि इस ग्रैंड फिनाले में टॉप फाइनलिस्ट मॉडल्स ने तीन फैशन सीक्वेंस में अपने जलवे बिखेरे। शो में जज की भूमिका दिव्यांशा शर्मा और अनीता यादव ने निभाई। सुपरमॉडल और एक्ट्रेस पीहू सिंह इवेंट की शो स्टॉपर रहीं। ग्रैंड फिनाले के दौरान मिस कैटेगरी में पलक मिश्रा विनर, साक्षी सैनी फर्स्ट रनरअप, ऊर्जा पटेल सेकेंड रनरअप और पिया मालन थर्ड रनरअप चुनी गर्इं। मिसेज कैटेगरी में शालिनी शर्मा विनर, नम्रता शर्मा फर्स्ट रनरअप और मोहिनी आर भारती को सेकेंड रनरअप के टाइटल से सम्मानित किया।

Comment List