बह निकली बाणगंगा और रोड़ा नदी, झरने देखने उमड़े लोग
क्षेत्र में टाइगर एसटी-24 का भी मूवमेंट रहता है
रामगढ़ बांध में पानी लाने वाली मुख्य बाणगंगा नदी बह निकली।
जमवारामगढ़। रामगढ़ बांध में पानी लाने वाली मुख्य बाणगंगा नदी बह निकली, लेकिन पानी की रफ्तार कम होने के कारण ताला गांव के पास ही पानी रुक गया। इसके अलावा रामगढ़ बांध की सहायता रोड़ा नदी का पानी भी रामगढ़ बांध तक नहीं पहुंच सका।
रात से हो रही बरसात से वन्य जीव अभयारण्य क्षेत्र में स्थित पहाड़ों से झरनें बहने की जानकारी मिलते ही भीड़ उमड़ पड़ी। भाजपा नेता एचएस परिडवाल ने बताया कि इस क्षेत्र में टाइगर एसटी-24 का भी मूवमेंट रहता है, लेकिन लोग बिना जान की परवाह किए हुए पहाड़ों पर पहुंच गए।
Related Posts
Post Comment
Latest News
14 Dec 2025 19:00:23
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...

Comment List