मेरे साथ राजस्थान की जनता है, मुझसे जीत नहीं सकते : भजनलाल
कांग्रेस को हमारे एक साल के काम का दर्द है
भजनलाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष को बोलने नहीं देना कांग्रेस ने षड्यंत्र है। वंचित वर्ग से आने वाले नेता प्रतिपक्ष को नहीं बोलने देने का कांग्रेस ने षड्यंत्र किया है।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस का जवाब दिया। शर्मा ने कहा कि मैं तुम्हारी मेहरबानी पर नहीं आया। राजस्थान की जनता ने मुझे यहां भेजा है। मुझसे नहीं जीत सकते, क्योंकि मेरे साथ राजस्थान की जनता है। उन्होंने कहा कि 4 साल बाद कांग्रेस के विधायक सदन में नजर नहीं आएंगे। कांग्रेस को हमारे एक साल के काम का दर्द है।
भजनलाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष को बोलने नहीं देना कांग्रेस ने षड्यंत्र है। वंचित वर्ग से आने वाले नेता प्रतिपक्ष को नहीं बोलने देने का कांग्रेस ने षड्यंत्र किया है। डोटासरा पर निधाना साधते हुए कहा कि उपचुनाव में यह बड़ा गमछा घुमा रहे थे, वहां मोरिया बोल गया। भजनलाल के भाषण के दौरान विपक्ष जोरदार हंगामा और नारेबाजी करता रहा।
Comment List