विद्या संबल योजना पर लोगों के आए ज्ञापन, विधवा किराए के बाद शुरू होगी भर्ती : कल्ला
सुझावों को करेंगे शामिल
कल्ला ने कहा कि दूसरे राज्यों में तबादलो को लेकर बनी पॉलिसी का अध्ययन करेंगे। इसके बाद उन सुझावों को भी शामिल करेंगे।
जयपुर। विद्या संबल योजना के स्थगित होने पर शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने कहा है कि योजना को लेकर कुछ लोगों की अलग-अलग बातें ज्ञापन के माध्यम से हमारे पास आई थी। उन बातों पर वित्त विभाग से राय लेकर भर्ती पर फिर से काम शुरु कर देंगे।
कल्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जैसे ही हमने योजना शुरू की लोगों के ज्ञापन आने शुरू हुए। कुछ लोगों का कहना कि स्थानीय लोगों को दी जाए प्राथमिकता, और भी कुछ चीज़ें है,जिन्हें लेकर हमने वित्त विभाग से राय मांगी है। जल्द ही दो-चार दिन में यह राय सामने आ जाएगी तो योजना पर फिर से काम शुरू हो जाएगा। थर्ड ग्रेड शिक्षक तबादला नीति को लेकर इन शिक्षकों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। कल्ला ने कहा कि थर्ड ग्रेड तबादला के लिए बनाए गई पॉलिसी को कार्मिक विभाग ने लौटाया है। तबादलों के लिए ट्रांसफर पॉलिसी कार्मिक विभाग को भेजी थी। अब कार्मिक विभाग ने पॉलिसी को लौटाया है। कल्ला ने कहा कि दूसरे राज्यों में तबादलो को लेकर बनी पॉलिसी का अध्ययन करेंगे। इसके बाद उन सुझावों को भी शामिल करेंगे।

Comment List