निर्माण कार्यों के पैकेज बनाने की लेनी होगी अनुमति, पीडब्ल्यूडी ने दिए सतर्कता बरतने के निर्देश
आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत कार्यों की निविदाओं के पैकेज नहीं बनाए जाएं
सार्वजनिक निर्माण विभाग ने निर्माण कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं
जयपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने निर्माण कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। विभाग के मुख्य अभियंता की ओर से जारी आदेश में अधिकारियों को निर्माण कार्यों की पैकेजिंग के दौरान सतर्कता बरतने और नियमों की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए गए हैं।
आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत कार्यों की निविदाओं के पैकेज नहीं बनाए जाएं। यदि किसी परिस्थिति में पैकेज बनाना आवश्यक हो तो इसके लिए मुख्य अभियंता कार्यालय की पूर्वानुमति लेना अनिवार्य होगा। इसके तहत एक उपखण्ड के कार्य क्षेत्र में ही कार्यों का पैकेज बनाना सुनिश्चित किया जाए।
यह निर्देश हाल ही में देखी गई अनियमितताओं और संसाधनों के असमान वितरण को ध्यान में रखते हुए जारी किए गए हैं। इससे निर्माण कार्यों की पारदर्शिता बनी रहेगी और कार्यों में तेजी के साथ-साथ गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जा सकेगी। सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने को कहा गया है।

Comment List