फाल्गुन माह शुरू, छाने लगा होली का खुमार, छोटी काशी में अब धीरे-धीरे चढ़ने लगा होली का रंग

प्रेमभाया मंडल मंदिरों में करेगा फागोत्सव 

फाल्गुन माह शुरू, छाने लगा होली का खुमार, छोटी काशी में अब धीरे-धीरे चढ़ने लगा होली का रंग

जयलाल मुंशी का रास्ता चांदपोल बाजार में श्री प्रेमभाया सरकार के शाम 7.30 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक फागोत्सव मनाया जाएगा।

जयपुर। फाल्गुन माह के शुरू होने के साथ ही मंदिरों से चंग-ढप की मधुर धुन सुनाई देने लगी है। छोटी काशी में अब धीरे-धीरे होली का खुमार छाने लग जाएगा। गोविंद देवजी मंदिर में फाल्गुन माह के मस्ती भरे भजन गाने से हर कोई मस्ती से झूमने लगा। 23 फरवरी से 9 मार्च तक रचना झांकी सजेगी। दोपहर साढ़े 12 बजे से 12.45 बजे तक ठाकुर श्रीजी की विभिन्न लीलाओं का रंग-बिरंगी गुलाल से चित्रण किया जाएगा। सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित श्री सरस निकुंज में ठाकुर श्री राधा सरस बिहारी सरकार को फाल्गुनी भजन सुनाए गए। शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज ने ठाकुर जी के लाड़ लड़ाए। सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि शुक संप्रदाय के आचार्यों की ओर से लिखित फाल्गुनी पदों का गायन किया गया। यह क्रम शाम के समय पूरे माह चलेगा। हालांकि, ब्रज में होली की शुरुआत वसंत पंचमी से हो चुकी है, तब से प्रतिदिन ठाकुर श्री राधा गोविंद भगवान को पांच तरह की गुलाल अर्पित की जा रही है। होली तक ठाकुरजी को राजभोग झांकी में गुलाल अर्पित की जाएगी। झांकी में ठाकुर जी भक्तों संग होली खेलेंगे। इस दौरान ठाकुरजी वसंती पोशाक धारण कर कमर में फेंटा बांधकर दर्शन देंगे। उनकी यह भंगिमा होली के लिए तैयार होने का प्रतीक है। चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर जी, पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ जी, सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित श्री सरस निकुंज रामगंज बाजार के लाड़लीजी, चांदनी चौक स्थित आनंद कृष्ण बिहारी सहित अन्य वैष्णव मंदिरों में रंगों का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।  

प्रेमभाया मंडल मंदिरों में करेगा फागोत्सव 
श्री प्रेमभाया मंडल समिति की ओर से फाल्गुन माह में शहर के विभिन्न देवालयों में फागोत्सव मनाया जाएगा। सर्वप्रथम 15 फरवरी को युगल कुटीर, जयलाल मुंशी का रास्ता चांदपोल बाजार में श्री प्रेमभाया सरकार के शाम 7.30 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक फागोत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर भक्तों द्वारा फूलों की होली खेली जाएगी। समिति के अध्यक्ष विजय किशोर शर्मा ने बताया कि 16 फरवरी को शिवदासपुरा रोड स्थित मंदिर श्री प्रेमभाया सरकार हरियुगल विहार चंदलाई में शाम पांच से रात्रि से आठ बजे तक फागोत्सव मनाया जाएगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश