विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर जयपुर रेलवे स्टेशन पर चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ

प्रदर्शनी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन

विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर जयपुर रेलवे स्टेशन पर चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ

विभाजन के दौरान भयंकर सांप्रदायिक दंगे, हिंसा, अत्याचार और विस्थापन ने लाखों निर्दोष लोगों की जान ले ली।

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर मंडल की ओर से बुधवार को जयपुर रेलवे स्टेशन पर "विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस" के अवसर पर चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जयपुर रवि जैन ने किया। यह प्रदर्शनी केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार व रेलवे के संयुक्त तत्वावधान में 13 और 14 अगस्त को लगाई गई है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूजा मित्तल ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव एवं "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में लगाई गई प्रदर्शनी में 1947 के विभाजन से जुड़े दर्दनाक चित्र प्रदर्शित किए गए हैं, जिनमें लाखों विस्थापितों के संघर्ष, पीड़ा और बलिदान की झलक है। 15 अगस्त 1947 को भारत की आजादी के साथ हुआ देश का विभाजन धार्मिक आधार पर हुआ, जिसने करोड़ों लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया।

विभाजन के दौरान भयंकर सांप्रदायिक दंगे, हिंसा, अत्याचार और विस्थापन ने लाखों निर्दोष लोगों की जान ले ली। महिलाओं के साथ अत्याचार, बच्चों का माता-पिता से बिछुड़ना और भय-नफरत का माहौल इस त्रासदी के प्रतीक बने। यह घटना आज भी भारतीय इतिहास का एक काला अध्याय मानी जाती है। भारत सरकार ने 14 अगस्त को "विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस" घोषित किया है, ताकि नई पीढ़ी इस त्रासदी से सबक लेकर एकता, शांति और सद्भाव के संकल्प को मजबूत कर सके। प्रदर्शनी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो जयपुर की निदेशक ऋतु शुक्ला, अपर मंडल रेल प्रबंधक संजेव दिक्षित व गौरव गॉड, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण, स्टेशन निदेशक मिहिर देव, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सत्येंद्र यादव, मंडल वाणिज्य प्रबंधक कमल शर्मा सहित मंडल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प