गुलाबी नगरी को दुनिया के टॉप पांच पर्यटन शहरों में मिली जगह
पर्यटकों को एक विकल्प भी मिलेगा
उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से निरंतर किए जा रहे प्रयासों का नतीजा है।
जयपुर। जयपुर को ट्रेवल प्लस लीजर्स बेस्ट अवार्ड्स 2025 की सूची में विश्व के शीर्ष पांच पर्यटन शहरों में स्थान मिलने पर उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से निरंतर किए जा रहे प्रयासों का नतीजा है कि आज जयपुर जैसे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक शहर को दुनिया में इतना सम्मान मिला है। उन्होंने पर्यटन विभाग की कार्यशैली को लेकर कहा कि राज्य सरकार की ओर से संस्कृति संरक्षण और आधुनिक सुविधाओं के विकास के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनसे राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई पहचान मिल रही है।
पर्यटन विशेषज्ञों का कहना...
पर्यटन विशेषज्ञों का मानना है कि फ्रांस के राष्टÑपति और अमेरिका के उप राष्ट्रपति की जयपुर विजिट से भी जयपुर के पर्यटन को बूम मिला है। उन्होंने यहां आकर आमेर महल, हवामहल स्मारक सहित अन्य पर्यटन स्थलों की विजिट की। जिससे पर्यटन उद्योग को भी संबंल मिला है। संजय कौशिक का कहना है कि पर्यटन सीजन आने वाला है कि ऐसे में अगर ट्रैफिक की समस्या का भी समाधान किया जाए तो पर्यटकों के लिए और बेहतर कार्य हो सकता है। मदन सिंह राजपुरा का कहना है कि आमेर महल, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय और नाहरगढ़ दुर्ग रात 8 बजे तक पर्यटकों के अवलोकनार्थ खुले रहते हैं तो इसी तर्ज पर हवामहल स्मारक और जंतर-मंतर स्मारक को भी रात 8 बजे तक पर्यटकों के अवलोनार्थ खोला जाना चाहिए। इससे पर्यटकों की संख्या में इजाफा भी होगा। पर्यटकों को एक विकल्प भी मिलेगा।

Comment List