स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट, जनता की कट रही जेब : खेड़ी
यह स्मार्ट मीटर नहीं, स्मार्ट लूट
स्मार्ट मीटर से ज्यादा बिजली बिल आने के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार हमलावर हो रही है।
जयपुर। स्मार्ट मीटर से ज्यादा बिजली बिल आने के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार हमलावर हो रही है। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव महेंद्र सिंह खेड़ी ने भाजपा सरकार पर बिजली कम्पनियों के साथ मिलकर जनता को लूटने का आरोप लगाते हुए जनांदोलन खड़ा करने की चेतावनी दी है। खेडी ने कहा है कि यह स्मार्ट मीटर नहीं, स्मार्ट लूट हैं। भाजपा सरकार बिजली कंपनियों से मिलकर जनता की जेब काट रही है। स्मार्ट मीटर के नाम पर ठगी का खुलासा हो चुका है।
आम आदमी की कमर तोड़ दी है। सरकारी ठेकों के जरिए बिजली कंपनियों को फायदा और जनता को नुकसान पहुंचा रही है। यह कैसा विकास है, जो लूट पर टिका है? जनता जवाब मांगती है। खेड़ी ने कहा है कि जनता में इन मीटर को लेकर जबरदस्त आक्रोश है। जिनके बिल 5 हजार आते थे, अब वे 7-8 हजार तक आ रहे हैं। जनता के साथ हो रही इस ठगी को लेकर सरकार तत्काल कदम उठाए, वरना हम जनआंदोलन खड़ा करेंगे।

Comment List