चोरी के मामले में पुलिस की कार्रवाई : 4 बाल अपचारी डिटेन, चोरी का माल और बाइक बरामद
मामला 23 अप्रैल की रात का
प्रतापगढ़ पुलिस ने चोरी और नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है।
जयपुर। प्रतापगढ़ पुलिस ने चोरी और नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिले की थाना सालमगढ की टीम ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए 4 बाल अपचारियों को डिटेन किया है और उनके पास से चोरी किया गया सामान व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार की गई।
एसपी बंसल ने बताया कि यह मामला 23 अप्रैल की रात का है, सालमगढ़ थाना इलाके के रायपुर निवासी अनोखीलाल पुत्र प्रभुलाल जैन ने पुलिस को सूचना दी कि रात करीब 1:30 बजे अज्ञात बदमाशों ने उनके मकान की दीवार तोड़कर घर में घुस गए और 8-10 कट्टे सोयाबीन व अन्य घरेलू सामान चुराकर ले गए। अनोखीलाल जैन और सरपंच मोहन चौधरी के परिवारजनों ने बदमाशों को चोरी करते हुए मौके पर पहचाना। उन्होंने बताया कि बदमाशों में से एक के हाथ में छुरा भी था और उनका एक साथी मोटरसाइकिल के साथ थोड़ी दूरी पर खड़ा था।
यह भी बताया गया कि इन्हीं बदमाशों ने पहले भी रायपुर व आसपास के क्षेत्रों में चोरी और लूट की कई वारदातें की हैं। घटना से एक-दो दिन पहले भी उन्हें गांव में घूमते हुए देखा गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी बंसल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह और सीओ अरनोद चंद्रशेखर के मार्गदर्शन औऱ थानाधिकारी भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
टीम ने थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों और इस प्रकार की घटनाओं में शामिल रहे व्यक्तियों की तलाश कर 4 बाल अपचारियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने चोरी किए गए सामान को बरामद कर लिया है और घटना में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Comment List