पुलिस ने दबिश देकर ठगी करने वाले 20 आरोपियों को किया गिरफ्तार
कंपनी बनाकर लोगों के साथ ठगी कर रहे थे
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ठगी के लिए काम में लिए जा रहे 48 कम्प्यूटर, , मोबाइल, क्रेडिट कार्ड और लेपटॉप बरामद किए है। आरोपी ग्लोबल सोल्यूशन के नाम से कंपनी बनाकर लोगों के साथ ठगी कर रहे थे।
जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने बालावाला स्थित कल्याण एनक्लेव में दबिश देकर यहां ठगी के लिए चल रहे कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए 13 लड़कियां सहित 20 आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी सरगना जीतू सिंह पंवालिया, विक्रम चौधरी पीपलू टोंक, जय प्रकाश रेनवाल, दीपक शर्मा श्रीरामपुरा, राधेश्याम वर्मा सीकर, गुड्डू सिंह ईटावा, पवन बैरवा, आरती पटेल, बहन भारती पटेल देवी नगर मुहाना, आशा बालावाला, सोनिया बुद्वसिंहपुरा, किरण कंवर माधोराजपुरा, प्रिया शर्मा बड़ा खेत मुहाना, रेखा कुमावत मुहाना, सिया वर्मा, बहन रिया वर्मा दुर्ग एमपी, भूमिका दादू दयाल नगर, सविता राठौड़, बहन सुष्मिता राठौड़ तिलक नगर मुहाना और प्रिया राजपूत दादू दयाल नगर मुहाना के रहने वाले है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ठगी के लिए काम में लिए जा रहे 48 कम्प्यूटर, , मोबाइल, क्रेडिट कार्ड और लेपटॉप बरामद किए है। आरोपी ग्लोबल सोल्यूशन के नाम से कंपनी बनाकर लोगों के साथ ठगी कर रहे थे।

Comment List