पुलिस ने शातिर नकबजन को किया गिरफ्तार : सोने-चांदी सहित वाहन बरामद, सूने मकानों में वारदात को देता था अंजाम
रात में चोरी की वारदात को अंजाम देता था
मुरलीपुरा थाना पुलिस ने शातिर नकबजन जितेन्द्र सोनी को गिरफ्तार किया है।
जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने शातिर नकबजन जितेन्द्र सोनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई 430 ग्राम चांदी और 39.19 ग्राम सोने के गले हुए जेवरात के साथ-साथ वारदात में प्रयुक्त एस-प्रेसो कार भी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, जितेन्द्र सोनी एक पैर से विकलांग है और उसकी चाल विशेष होने के कारण उसकी पहचान संभव हो सकी। वह दिन में कॉलोनियों में घूमकर ताले लगे सुनसान मकानों को चिन्हित करता था और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पकड़े जाने से बचने के लिए वह चुराए गए जेवरातों को स्वयं गला देता था, ताकि उनकी पहचान न हो सके।
जितेन्द्र सोनी पर चोरी, नकबजनी और लूट के करीब एक दर्जन मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने उसकी पहचान के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सटीक तकनीकी विश्लेषण के बाद उसे दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी पुलिस उपायुक्त अमित कुमार, आईपीएस के निर्देशों पर संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हुई। आलोक सिंघल (अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त), सुरेन्द्र सिंह राणावत (सहायक पुलिस आयुक्त), और थानाधिकारी वीरेन्द्र कुरील के नेतृत्व में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

Comment List